अंतर्राष्ट्रीय दुसाध महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नवादा जिला के ददौरी गांव में जाकर पीड़ित परिवारों से मिलकर लिया हाल-चाल

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- अंतर्राष्ट्रीय दुसाध महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर हेमंत कुमार ने महासंघ के टीम के साथ नवादा जिला के ददौरी गांव में पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी लेते हुए हाल-चाल लिया. इस संबंध में महासंघ केअशोक प्रसाद भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि जमीन संबंधी विवाद को लेकर मांझी परिवार एवं पासवान परिवार के बीच घटना हुई.

उन्होंने आगे कहा कि जो घटना घटी है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच करने की मांग करते हुए निर्दोष व्यक्तियों को मुक्त करने की मांग की है. दौरा करने के दौरान उपस्थित होने वालों में संगठन के सचिव मुद्रिका पासवान अशोक प्रसाद भारती बिहार प्रदेश सचिव अभिराम पासवान कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र कुमार मीडिया प्रभारी विपिन कुमार पासवान मुख्य रूप से शामिल थे.