कलकत्ता से घर लौट रहे युवक के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया लहूलुहान,पैंतीस हजार नगद एवं मोबाइल छीना

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के अदलबिगहा मोड़ के समीप एनएच-20 के किनारे रविवार की सुबह कलकत्ता से कमाकर वापस लौट रहे एक युवक के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।वहीं बचाव में आये बड़े भाई के साथ भी जमकर मारपीट किया।इस घटना का किसी ने अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है।उक्त वीडियो क्लिप में 6 से 8 लोग अपने हाथ में लिए लाठी-डंडे से दो युवकों के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहा है।घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल भाइयों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. शिवपुरारी ने बताया कि घायलों की पहचान मोहनपुर गांव निवासी विशेश्वर प्रसाद के पुत्र सनोज कुमार एवं विनय कुमार के रूप में हुई है।चिकित्सक ने बताया कि सनोज कुमार का सिर काफी फटा हुआ था एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गम्भीर चोटें आई थी।वहीं विनय कुमार के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें थी।

चिकित्सक ने कहा कि मारपीट में घायल दोनों भाइयों का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया है।वहीं घायल के पिता विशेश्वर प्रसाद ने थाना को लिखित आवेदन देकर पुत्रों के साथ बेहरमिपूर्वक हुई मारपीट को लेकर होरीला गांव के पांच लोगों सुशील कुमार,शंकर यादव के पुत्र पंकज कुमार,मनीष कुमार,गुड्डू कुमार एवं राजकुमार यादव के पुत्र राहुल कुमार के अलावे तीन अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया है।पीड़ित पिता ने बताया कि उनका छोटा बेटा सनोज कुमार कलकत्ता में गाड़ी चलाता है।वो रविवार को सुबह रजौली बायपास में उतरा और मिठाई आदि लेने के लिए कालिका मिष्ठान के पहुंचा,तो होरीला गांव के कुछ युवकों द्वारा मारपीट किया गया।जब युवक अपने गांव मोहनपुर जा रहा था,तो रास्ते में अदलबिगहा मोड़ के समीप होरीला गांव के लगभग 8 लोगों ने लोहे के रॉड,लाठी-डंडे आदि से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।पीड़ित पिता ने बताया कि छोटे भाई सनोज को बचाने गए बड़े भाई विनय कुमार के साथ भी उक्त लोगों ने जमकर मारपीट किया।घायल सनोज कुमार के पैकेट में रहे नगदी 35000 रुपये,मोबाइल एवं गले में रहे सोने के बजरंगबली के लॉकेट को छीन लिया है।पीड़ित पिता ने कहा कि मारपीट करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है।साथ ही बताया कि दोनों घायल बेटों के इलाज नवादा सदर अस्पताल में किया जा रहा है।