भूमि सर्वेक्षण का कार्य पूरे बिहार में हो रहा।लोग शंका आशंका से परेसान हैं
संजय वर्मा ।
भूमि सर्वेक्षण का कार्य पूरे बिहार में हो रहा।लोग शंका आशंका से परेसान हैं पूर्व में भूमि सुधार आयोग बना क्या परिणाम निकला शायद ही किसी को मालूम पर जो एक चीज पनप रहा काफी तेजी से वो भू माफिया का गोरख धंधा और इसमें राजस्व विभाग के कर्मचारी सीओ से लेकर डीसीएलआर से लेकर बड़े पदाधिकारी तक शामिल हैं और माल कमा रहे हैं भूमाफिया के कारनामो से सबके होश फाख्ता है किसी की भी खानदानी जमीन को अपना बताकर चढ़ाई बोल देते हैं एक ही जमीन को दर्जन भर लोग रजिस्ट्री से लेकर मोटेशन तक करवा लेते यहां तक की ऑनलाइन रसीद भी गैरमजरूआ जमीनों का भी कब्जा कर मोटेशन करा लेते हैं यह हाल पूरे बिहार की है वैसे खुसरूपुर अंचल में यह गोरखधंधा बदस्तूर जारी है किसी की जमीन का कोई मोटेशन ऑनलाइन रसीद कटवा कर उसको विवादित करके फिर समझौता के नाम पर मोटी रकम बतौर रंगदारी बसूलने के अनेक मामले अक्सर प्रकाश में आता रहता है।
खुसरूपुर बाज़ार के फर्नीचर व्यवसायी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है अशोक नगर में ख़रीदगी जमीन पर आधा दर्जन दावेदार अपनी रजिस्ट्री मोटेशन ऑनलाइन रसीद दिखाकर अपना दावा जता रहे है रवीश का कहना है कि खुसरूपुर में सैंकड़ो कमजोर लोगो के जमीन पर ऐसे तत्व कर चुके है सवाल यह कि एक ही जमीन की अनेक रजिस्ट्री मोटेशन और रसीद कैसे कट रहा है बिना सीओ डीसीएलआर और राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत के बगैर जमीन माफियाओं से मोटी रकम हासिल कर ही उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है आखिर सरकार कबतक आंखे मूंद बैठी रहेगी ।