बेगूसराय के तेघड़ा में ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ रही
मंजेश कुमार ।
बेगूसराय के तेघड़ा में ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ रही है। पांच दिवसीय मेला मंगलवार की रात से शुरू हुई जो पांच दिनों तक चलती है । मेला में करीब 8 किलोमीटर क्षेत्र में कुल 15 पंडाल में श्री कृष्ण की आकर्षक मूर्तियां बैठाई गई है, जिसे देखते ही लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में लोगों के मनोरंजन का भी विशेष व्यवस्था है। मेला क्षेत्र में बच्चों के खेलने और मनोरंजन के लिए झूले के साथ ही झूला, मौत का कुआं समेत कई अन्य मनोरंजन के साधन मौजूद हैं। एक अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन करीब 6 से 8 लाख लोग मेला देखने पहुंच रहे हैं। बेगूसराय और आसपास के क्षेत्र समेत नेपाल तक से यहां लोग आते हैं। कहा जाता है कि मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला के बाद तेघड़ा का स्थान दूसरा है।कहा जाता है कि वर्ष 1927 में तेघड़ा में प्लेग बीमारी फैली थी जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। इसी दौरान एक साधु यहां से गुजर रहे थे जिन्होंने लोगों को श्री कृष्णाष्टमी मनाने और भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने की सलाह दी। साधु की सलाह पर लोगों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया और जादुई तरीके से लोगों को प्लेग से छुटकारा मिल गया था जिसके बाद से यहां हर वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला मनाया जाने लगा।
हर वर्ष बढ़ता गया मेला का स्वरूप
तेघड़ा में हर वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाने लगा और इसकी प्रसिद्धि भी लोगों में फैलते चली गई। हर वर्ष मेला का स्वरूप भी बढ़ता चला गया और अभी के समय में केवल तेघड़ा में मेला का क्षेत्र करीब 8 किलोमीटर हो गया है जबकि बरौनी रेलवे परिसर में होने वाली जन्माष्टमी मेला की भीड़ भी तेघड़ा आने लगी है।
सुरक्षा की दृष्टि से तेघड़ा श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ ही मेला समिति के वोलेंटियर भी सजग देखे जा रहे हैं। इसके साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्यकर्मी और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।