एसपी के तबादले को लेकर ललन पासवान ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य सह अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के पूर्व सभापति ललन पासवान ने जिले में बढ़ते अपराधों को देखते हुए रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के तबादले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में रोहतास पुलिस अधीक्षक एवं बड्डी थाना प्रभारी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की मांग करते हुए पूर्व विधायक ने कहा है कि जिले में प्रत्येक दिन हत्या एवं बलात्कार जैसी जधन्य अपराधिक घटनाएं हो रही है। जिस पर रोहतास पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है। वहीं झारखंड राज्य से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में रोहतास पुलिस की मिली भगत से शराब का अवैध कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है। जिससे जिले में अपराध को बढ़ावा मिल रहा है।
उन्होंने विगत दिनों बड्डी थाना क्षेत्र में हुई हत्या का हवाला देते हुए लिखा है कि जब आक्रोशित ग्रामीण रोहतास पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी कर रहे थे तो उन पर बर्बरतापूर्ण लाठियां बरसाई गई। जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए हैं और ग्रामीणों के जवाबी कार्रवाई में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने की बजाय निर्दोष ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने जिले के कई अन्य आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार को निष्क्रिय व अशिष्ट की संज्ञा दी और मांग किया कि ढाई सौ अज्ञात लोगों पर किए गए फर्जी मुकदमे को वापस लेते हुए बड्डी थाना प्रभारी एवं एसपी पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाए।