अनुग्रह मध्य विद्यालय में स्कूल के सीनियर बच्चों के बीच नगर परिषद के चेयरमैन ने बांटे एफएलएन किट- उदय कुमार सिंह
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के वर्ग 6 से 8 के बच्चों के बीच राज्य सरकार द्वारा आपूर्ति किए गए एफएलएन किट को विद्यालय के सभा कक्ष में समारोह आयोजित कर वितरित किया गया. किट वितरण समारोह की अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवम स्थानीय वार्ड के पार्षद अशोक कुमार सिंह ने किया.कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद के चेयरमैन उदय गुप्ता,जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह,विद्यालय के अध्यक्ष अशोक सिंह,अध्यक्ष मुकेश गुप्ता एवम विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंहबने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया.सभी आए अतिथियों ने वर्ग छह से आठ में पढ़ रहे सभी बच्चों के बीच राज्य सरकार से प्राप्त फाउंडेशनल लिटरेसी किट को वितरित किया एवम राज्य सरकार के इस दूरगामी कदम को सराहा.
चेयरमैन उदय गुप्ता एवम चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने बच्चों के बीच प्रभावी पठन पाठन के लिए शिक्षकों को टीएलएम का वर्गकक्ष में प्रयोग करने का सुझाव दिया .हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार मध्य विद्यालयों के ऊंचे वर्गों के छात्रों के लिए पढ़ने समझने की किट की आपूर्ति विभाग के द्वारा किया गया है जिससे अधिगम का स्तर बच्चों निश्चित रूप से सबल होगा.विदित है कि पूर्व में छोटे वर्गों के बच्चों को भी किट की आपूर्ति की जा चुकी है। हेडमास्टर ने जानकारी दी कि वर्ग छह के 112,सात के 98 एवम आठ के 93 के बच्चों को बैग सहित एफएलएन किट वितरित किए गए.बच्चों ने किट प्राप्त कर प्रसन्नता का इजहार किया . इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.