पंचायत स्तरीय प्लानिंग एवं फैसलेशन टीम का किया गया गठन
चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत घोसिया कला में पंचायत भवन पर मुखिया मीना देवी की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसलेशन टीम का गठन किया गया। जिसमें पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रोग्राम लीडर कुश कुमार द्वारा बताया गया कि अभी फाइलेरिया प्रोग्राम सरकार के द्वारा चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत सभी लोगों को यह दवा खाना है। कोई भी आदमी इस दवा को खाने से वंचित न रहे इसके ऊपर चर्चा की गई। साथ ही पंचायत में जितने भी गर्भवती माताएं हैं एवं बच्चे हैं आशा के द्वारा उनका लाइन लिस्टिंग किया जाए। समय से उन सभी का टीकाकरण होना सुनिश्चित हो। इसमें आशा एनम और वार्ड के सदस्य का सहयोग दिया जा सकता है। पंचायत को एनीमिया मुक्त पंचायत बनाने के लिए सरकार के द्वारा जो आयरन की गोली दी जा रही हैं, यह सुनिश्चित हो कि सभी गर्भवती उनको खाएं।
जिस की मृत्यु दर में कहीं ना कहीं कमी लाई जा सकती है। पंचायत स्तर पर जितने भी बच्चे हैं उन सभी का सौ प्रतिशत स्कूल में नामांकन होना सुनिश्चित हो। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि पंचायत में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाया गया है। वहां पर सभी प्रकार की दवाएं और जांच की सुविधा है। जिसका लाभ गांव के लोग ले सकते हैं। आंगनबाड़ी दीदी के द्वारा गांव में अति कुपोषित बच्चों का पहचान किया जाए और समय से उनको एनआरसी भेजा जाए। जिसके लिए जो भी सहयोग की जरूरत होगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पूरा किया जाएगा। मौके पर वार्ड सदस्य, शिक्षक, पंचायत सचिव, जीविका के सदस्य, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, पिरमल फाउंडेशन के कुश कुमार, एएनएम संजू कुमारी, आशा आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थी।