पटना जिला स्कूली ​क्रिकेट टीम का चयन ट्रायल 4 सितंबर से

WhatsApp Image 2024-08-29 at 6.18.17 PM

विशाल वैभव।
स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा संचालित राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पटना जिला क्रिकेट U14,U17, U19 टीम का चयन ट्रायल होने जा रहा है।चयन ट्रायल की तिथि जारी कर दी गई है इसकी जानकारी पटना जिला खेल पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश ने दी.

उन्होंने बताया कि अंडर—14 का चयन ट्रायल चार सितंबर को, अंडर—17 का 5 सितंबर को और अंडर—19 का 6 सितंबर को चयन ट्रायल आयोजित की जाएगी फॉर्म जमा करने की अंतिम दिनांक 28 अगस्त थी।