एम्बुलेंस के लिए नही जुटा 4 सौ रुपये, हुई मौत
चंदन मिश्रा।
चिकित्सको व कर्मचारियों के लापरवाही के कारण हुआ रमोला मंडल के मौत।
अस्पताल में भर्ती के बाद नही हुआ बढ़िया से इलाज।
शेरघाटी।इलाज के अभाव में अस्पताल में भर्ती मरीज हुआ मौत,घटना शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल की है जहाँ इलाज कराने आया शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के एक मरीज को रेफर होने कर बाद 4 सौ रुपये जमा नही करने पर नही मिला एम्बुलेंसबताते चले कि अनुमंडल अस्पताल चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के लापरवाही से रमोली मंडल की जान चली गई है.मृतक रमोली मंडल शेरघाटी थाना क्षेत्र के कमात गांव का रहने वाला है. पूर्व पंचायत समिति सदस्य गरीबन मांझी ने बताया कि तबीयत खराब होने के बाद उसे हम लोगों ने बुधवार की रात करीब 9:00 बजे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया था.
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे गया रेफर कर दिया. इसके बाद एम्बुलेंस चालक को हम लोगों ने अनुग्रह नारायण(एएनएम अस्पताल) मेमोरियल हॉस्पिटल गया चलने के लिए कहा लेकिन चालक ने कहा कि पहले कहा कि एंबुलेंस का ब्रेक फेल है इसलिए जाने से उसने मना कर दिया. लेकिन थोड़ी देर बाद चालक ने चार सौ रुपए की मांग किया और कहा कि दीजिए तो चलते हैं. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन अत्यंत गरीब है, वह पैसा नहीं दे सका और इलाज के अभाव में बीमार रमोली मंडल रात भर अस्पताल में कराहता रहा. सुबह में करीब 6:15 बजे उसकी मौत हो गई. मौत की बात सुनने के बाद परिवार के परिजन एवं गांव के लोग अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्य कर्मियों एवं चिकित्सकों के विरोध में अस्पताल के मुख्य द्वार पर धरना परिजन को उचित मुआवजा एवं दोषी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे.