ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

संतोष कुमार ।

नगर पंचायत क्षेत्र के नीचे बाजार स्थित राज शिवाला के समीप प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजयोग सेवा केंद्र में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया,जिसमें बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण की झांकी मनमोहन का केंद्र रहा।वहीं माखन मिश्री का भोग लगाकर आरती उतारी गई।सेवा केंद्र संचालिका पूर्णिमा दीदी के द्वारा जन्माष्टमी का आयोजन किया गया।इस आयोजन में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर सुंदर नाटिका एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। पूर्णिमा दीदी ने बताई कि सतयुग के प्रथम राजकुमार श्रीकृष्णा थे।

जो कि 16 कला से परिपूर्ण थे। श्रीकृष्ण में शारीरिक आरोग्यता, सुंदरता,आत्मिक बल और पवित्रता तथा दिव्य गुणों की अत्यंत पराकाष्ठा थी।सतयुग से लेकर कलयुग के अंत तक अन्य कोई भी इतना महान ना हुआ है और ना हो सकता है।श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व इतना महान और आकर्षक था कि कोई भी उनकी छवि मुक्त होकर निहारते रहते है। मौके पर सेवा केंद्र के दर्जनों भाई-बहन उपस्थित थे।