पायलट बाबा के निधन पर शोक सभा आयोजित

WhatsApp Image 2024-08-22 at 4.05.38 PM

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज शहर में स्थित इंदू तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय के प्रांगण में महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा को पूर्व एमएलसी डा० अजय कुमार सिंह संबोधित करते हुए कहा कि महा‌योगी पायलट बाबा विश्व के एक जाने माने संत थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में सभी धर्म और पंथों को महत्व दिये। इसका ज्वलंत उदाहरण उनके द्वारा स्थापित धर्मस्थलों पर देखा जा सकता है।

सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा को इंदू-तपेश्वर महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर बिनोद कुमार सिंह, उपप्राचाय डाक्टर उमेश्वर प्रसाद सिंह, डा० रबिन्द्र कुमार, डाक्टर मनोज कुमार सिंह ने संबोधित किया। मौके पर डाक्टर शांति प्रकाश, डाक्टर बिपीन बिहारी, डाक्टर अरबिंद पांडेय, डाक्टर पुष्पा राणा, रामाकांत सहित कई लोग उपस्थित थे।