बुढ़वा महादेव मंदिर के कमेटी हॉल में श्रावण मास के पवित्र मास के अंतिम पांचवी सोमवारी को भक्त जनों ने भजन कीर्तन कार्यक्रम का किया आयोजन
विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार )- श्रावण मास के पवित्र माह के अंतिम और पांचवी सोमवारी व भाई बहन की पावन पर्व रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर टिकारी स्थित श्री श्री 1008बुढ़वा महादेव मंदिर के कमिटी हॉल में ग्रामीण क्षेत्र से आए कीर्तन मंडली के लोगो ने सामूहिक भक्ति गायन का कार्यक्रम किया। लोगो ने एक पर एक भोलेनाथ आधारित भजन कीर्तन की प्रस्तुति पेश किया। एक पर एक गायन और वाद्य यंत्र की आवाज से वातावरण भक्ति मय गूंजते रही। यह कोई पार के जबिइया येहो खुलत बा नैया । त्रेता में सत के नैया, द्वापर में कृष्ण कन्हैया, कलयुग में राम नाम के नैया खुलत बा नैया सहित ठुमरी, पूर्वी,कजरी, गजल के धुन पर पर लोग खूब झूमते नजर आए।
गायन मंडली में विभिन्न ग्राम में बेनीपुर, रकसिया, खैरा, डिहुरा, अलालपुर,बाजितपुर, इगुना, मखपा, आमाकुमां, निसूरपुर, सिमुआरा, पंचमहला, गहरपुर के लोगो में शालिग्राम सिंह कृष्णकांत सिंह, शिवबल्लभ मिश्र, सतेंद्र सिंह,जगदीश सिंह, मन्नू सिंह, , मनित ठाकुर,लक्ष्मी पासवान, ओमदत्त प्रजापति, शंभू गोस्वामी, रामएकबाल राम,जितेंद्र सिंह, राकेश सिंह, राम विनय शर्मा, श्रीराम सिंह, संजय सिंह, रामपति यादव,मिथलेश सिंह, गुड्डू बाबा, ब्रजेश मिश्र, मधु यादव, राधेश्याम पासवान, किशोर रावत,सहित दर्जनों लोगो की उपस्थित पाई गई। वही सहयोगी में मंदिर कमिटी के सदस्य में शशि प्रियदर्शी रामाशंकर प्रसाद, सचिदानंद मिश्र, साकेत मिश्र सहित अन्य लोग व्यवस्था में लगे रहे ।