फर्जी पे फोन एप के माध्यम से ठगी करते दो युवकों को दुकानदारों ने पकड़ा,प्राथमिकी दर्ज

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड स्थित खैनी दुकान से दो युवक फर्जी पे फोन एप के माध्यम से ठगी करते दुकानदारों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।सती स्थान निवासी भीम सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 7:30 बजे दो लड़के सिगरेट लेने के लिए दुकान पर आए।सिगरेट का पैकेट लेने के बाद युवकों ने पे फोन के क्यूआर कोड को अपने मोबाइल स्कैन किया और 120 रुपये का पेमेंट सफल हुआ वाला मैसेज भी दिखाया।किन्तु मेरे मोबाइल में पैसा नहीं आ पाया।दुकान के बाहर खड़े अपने बेटे सौरभ कुमार को दोनों लड़कों के बारे में बताया और उसे जाने से रोका।काफी जांच-पड़ताल के बाद भी मेरे एकाउंट में उनदोनों के द्वारा भेजा गया पैसा नहीं आया,तो संदेह बढ़ने लगा।फिर उक्त दोनों लड़के भागने का प्रयास करने लगे।

किन्तु आसपास के दुकानदारों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।थाना में दोनों युवकों ने फर्जी पे फोन एप के माध्यम से भुगतान करने की बात स्वीकार की।ठगी करने वालों में बहादुरपुर गांव निवासी गणेश पाण्डेय के पुत्र नीरज पाण्डेय एवं नारदिगंज थाना क्षेत्र निवासी उमेश कुमार के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है।दोनों ठग पुरानी बस स्टैंड के कई दुकानों में ठगी कर चुका था।इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन पेमेंट के लिए दो युवकों द्वारा फर्जी पे फोन एप का इस्तेमाल कर ठगी का मामला सामने आया है।जिसे दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।हिरासत में लिए दोनों युवकों के विरुद्ध पीड़ित दुकानदार भीम सिंह के बेटे सौरभ कुमार द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है।आवेदन के आलोक में दोनों युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों युवकों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।