गया जिले के डेल्हा थाना अंतर्गत रामशिला पहाड़ी के तालाब से एक व्यक्ति का शव मिला

WhatsApp Image 2024-08-08 at 6.25.51 PM

मनोज कुमार ।

बिहार के गया जिले के डेल्हा थाना अंतर्गत रामशिला पहाड़ी के तालाब से एक व्यक्ति का शव मिला ,शव मिलने से पूरे इलाके में फैली सनसनी! वही सुचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची! और डेल्हा थाना एवं एनडीआरएफ के टीम के सहयोग से शव को निकल गया ।

वही डेल्हा थाना एसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि शव का पहचान नहीं हो पाईं है अभी फिलहाल मगध मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वहीं आसपास के लोग का कहना है कि दो-तीन दिन पहले कोई बॉडी को फेंक दिया इस तरह की घटना हमेशा इस तालाब में होते रहता है ।