प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर एवं प्राथमिक विद्यालय संडा में वारिस के पानी के जल जमाव से पठन-पाठन हुआ प्रभावित

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (गया )- एक ओर सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही हैं, लेकिन आज भी कई विद्यालय आधारभूत सुविधाओं से वंचित टिकारी प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर एवं प्राथमिक विद्यालय संडा (अनुसूचित टोला ) में हल्की बारिश के दौरान विद्यालय में जल जमाव की स्थिति हो जाती है, जिससे पठन -पाठन प्रभावित होता है. विद्यालय के वर्ग कक्ष, बरामदा और शौचालय में पानी भर जाता है, जिससे महिला शिक्षकों के लिए मुश्किलें बढ़ जाती है. विद्यालयों में सैकड़ो छात्र अध्ययन कर रहे हैं .

https://www.youtube.com/watch?v=R_-xjLUl1Qs
आज भी प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर के लिए संपर्क पथ का अभाव है .विद्यालय परिवार ने कई बार जर्ज़र भवन एवं जल जमाव की शिकायत वरीय पदाधिकारीयों से किया है, लेकिन अभी तक आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है . जर्जर भवन को देखकर अभिभावकों के दिलों में किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है.विद्यालय परिवार ने बारिश के मौस