जिलाधिकारी ने किया वेदियों का निरीक्षण
मनोज कुमार ।
गया, पितृपक्ष मेला 2024 के सफल आयोजन हेतु किये जाने वाले कार्यो की तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने आज धर्मारण्य, मतंगवापी एवं सरस्वती वेदी का निरीक्षण किया।
मतंगवापी वेदी के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने पीएचईडी के अभियंता को निर्देश दिया कि शौचालय की मरम्मत तथा नए शौचालय का निर्माण एवं विभिन्न नल के पॉइंट को मरामति का कार्य तेजी से करवा लें। साथ ही एक नया पानी टंकी मुहैया करावे ताकि पानी की कोई कमी यात्रियों को नही हो सके। मंदिर के सामने के तालाब की सफाई कराने तथा टूटे हुए चाहरदिवारी के स्थल को मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया। पार्किंग स्थल के समीप जगह को समतल करवाने को कहा। डीएम ने कहा कि पिछले वर्ष पितृपक्ष मेला को लेकर इस वेदी स्थल में कई बड़े बड़े काम हुआ है। बताया गया कि पितृपक्ष मेला के तिशरे दिन अत्यधिक भीड़ यहां होती है।
धर्मारण्य वेदी निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में अवस्थित प्याऊ को ठीक कराने का निर्देश पीएचईडी को दिया गया। निरीक्षण के दौरान टॉयलेट की मरामति एव नए टॉयलेट निर्माण के साथ साथ साफ सफाई करवाने का निर्देश पीएचइडी के अभियंता को दिया। बताया गया कि कुल 6 टॉयलेट यहां हैं, सभी को फंक्शनल करवाया जा रहा है। स्थानीय पंडा जी मांग किया कि यहाँ अतिरिक्त स्नानघर की आवश्यकता है। डीएम ने पर्याप्त स्नानघर बनाने का आदेश भी दिया है। निरीक्षण के क्रम में पानी की कमी को दूर करने के लिए कुल 15 नल का पॉइंट्स लगाया गया है, जहां से यात्री पानी का प्रयोग कर सकेंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=HZ7VkZyFZkw
उपस्थित मंदिर के पुजारी तथा पंडा समाज के पुरोहित द्वारा बताया गया कि पितृपक्ष के तृतीय तिथि के दिन अत्यधिक संख्या में तीर्थयात्री धर्मारण्य, मतंगवापी एवं सरस्वती वेदी में तर्पण हेतु आते हैं। जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि उक्त तिथि को और अधिक व्यापक रूप में संबंधित व्यवस्थाएं को दुरुस्त रखें ताकि तीर्थयात्री गया जिला तथा बोधगया का बेहतर छवि लेकर वापस लौटे।
उन्होंने नगर परिषद बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इन संबंधित वेदियों में पर्याप्त एलइडी लाइट लगवाएं तथा जो खराब स्ट्रीट लाइट हैं उन्हें मरम्मत करवाएं इन संबंधित वेदियों में बेहतर प्रकाश की व्यवस्था रखें। साफ सफाई का उत्तम प्रबंध रखे। साफ सफाई में कही कोई कोताही न बरतें। जल जीवन हरियाली के तहत कुआँ की जीर्णोद्धार करवाने को कहा है।
उन्होंने मंदिर के पीछे अवस्थित मोहाने नदी का निरीक्षण किया तथा वहां पर नदी के किनारे बेहतर तरीके से स्लोपिंग बनवाने का निर्देश दिया ताकि धार्मिक अनुष्ठान करने में सहूलियत हो। नदी में उतरने के लिए अच्छे गुणवत्ता के साथ स्लोप का निर्माण करवाएं। अत्यधिक गहरा पानी को कोई न जाय इसके लिये बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था रखे ।
उन्होंने मंदिर परिसर के बाहर वाहन पार्किंग स्थल के समीप खाली पड़े भूखंड को अच्छे तरीके से समतल करवाने का निर्देश दिए ताकि वाहनों का पड़ाव सही ढंग से कराया जा सके।
सरस्वती वेदी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बोधगया से सरस्वती वेदी स्थल आने वाले सड़क को दुरुस्त करवाने का निर्देश दिए। * सरस्वती वेदी स्थल के समीप हृदय योजना ( cpwd) के तहत बनाए गए विश्राम स्थल को कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया को हैंड ओवर लेने का निर्देश दिया है ताकि इसका मेंटेनेंस होता रहें। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त विश्राम स्थल को अच्छी तरीके से मरम्मत करवाएं तथा एक कर्मी को नामित करते हुए नियमित तौर पर निरीक्षण करवाएं। यहां भी नल का टैप, टॉयलेट इत्यादि की पूरी मरामति करवाये। बिजली कनेक्शन, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स की भी व्यवस्था रखे । सरस्वती घाट निर्माण के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी बोधगया नगर परिषद को निर्देश दिया कि घाट निर्माण का प्रस्ताव उपलब्ध करवाए ताकि खनिज विकास निधि मद से यहां पर घाट का निर्माण करवाया जा सके। डीएम ने कहा कि रास्ता से वेदी स्थल तक रौशनी की पूरी व्यवस्था रखें। डीएम ने कहा कि इस स्थान पर लो सीडिंग का मामला आते रहता है, अधीक्षण अभियंता बिजली को निर्देश दिया कि 63 kva के स्थान पर 100kva का ट्रांसफार्मर लगवाए, ताकि लोगो को समुचित बिजली मिल सके। ग्रामीणों ने बताया कि गंगा बिगहा सड़क काफी खराब है, यह सड़क मतंगवापि वेदी स्थल को सीधे जोड़ता है। डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग को सड़क निर्माण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया है।
निरीक्षण के क्रम में वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी पितृपक्ष मेला श्री रविन्द्र दिवाकर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया अभिषेक आनंद, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया सहित विभिन्न पुरोहित उपस्थित थे।