प्रिंस कुमार के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें प्रशासन : मुकुल आनंद
मनोज कुमार ।
प्रिंस को न्याय दिलाने के लिए जन आक्रोश मार्च में शामिल हुए हजारों विश्वकर्मा बंधू–
गया : विगत दिनों विश्वकर्मा समाज के नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र प्रिंस कुमार के हत्या के विरोध में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ एवं लोहार संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में आक्रोश मार्च निकाला गया। यह मार्च गांधी मैदान के गांधी मंडप से शुरू होकर कलेक्ट्रेट के समीप जाकर जन सैलाब में परिवर्तित हो गया। वही मौके पर भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने सरकार और प्रशासन के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कब तक हम विश्वकर्मा समाज ऐसी घटनाओं के शिकार होते रहेंगे। रेप, मर्डर जैसी जघन्य अपराध की घटनाएं विश्वकर्मा समाज के ऊपर निरंतर घट रही है। इसी कड़ी में ध्यान देने वाली घटना नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र प्रिंस कुमार की हत्या है। श्री आनंद ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकारी शिक्षण संस्थान सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा की कल्पना कैसे की जा सकती है। इस हत्या में विद्यालय प्रशासन की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। इसलिए इस घटना की सीआईडी जांच कराए जाने की आवश्यकता है। इस घटना की जांच कर दोषी हत्यारों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने के लिए आज हमने गया डीएम एवं एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है।
लोहार संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर प्रिंस कुमार की हत्या में संलिप्त हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो विश्वकर्मा समाज उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिवाकर शर्मा ने ऐसी घटनाओं पर क्षोभ एवं आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार और प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया और कहा कि सरकार को ऐसी घटनाओं पर संज्ञान लेकर इस समाज की सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था करनी चाहिए। महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विद्या भूषण शर्मा ने कहा विश्वकर्मा समाज की जागरूकता से घबराकर कुछ निहित स्वार्थी लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश कर रहे है। गणतांत्रिक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस घटना की भर्त्सना की एवं सरकार से मांग की स्पीडी ट्रायल चलाकर हत्यारों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दी जाय। जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं करने पर हमारी पार्टी विधानसभा की घेराव करेगी। वहीं आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे भारतीय विश्वकर्मा महासंघ गया के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार ठठेरा ने कहा कि अगर प्रशासन ने अविलम्ब ठोस कदम नहीं उठाया और गिरफ़्तारी नहीं की तो भारतीय विश्वकर्मा महासंघ आगे वृहद आंदोलन करेगा। विश्वकर्मा समाज की नेत्री सुजाता शर्मा, लोहार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्वकर्मा, भीम विश्वकर्मा, जयंत शर्मा आदि ने सभा को संबोधित किया। बिगन विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, कौशलेन्द्र विश्वकर्मा, संभु विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा, मुन्ना विश्वकर्मा, कन्दाई विश्वकर्मा, कैलाश पाण्डेय सहित आक्रोश मार्च में हजारों की संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग शामिल होकर प्रिंस कुमार को न्याय दिलाने के लिए अपनी एकजुटता दिखाई।