इनर व्हील क्लब ने किया वृक्षारोपण लगाए 200 पौधे

WhatsApp Image 2024-07-31 at 3.52.59 PM

CHANDAN MISHRA.

शेरघाटी।इनर व्हील क्लब के बैनर तले बुधवार को शेरघाटी शहर के बढ़ई टोला, गढ़ मोहल्ला समेत तमाम जगहों पर लगभग 200 पौधे का वृक्षारोपण किया गया।इधर जानकारी देते हुए इनर व्हील क्लब के अध्यक्ष अनीता अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृक्षारोपण इनर व्हील क्लब के बैनर तले किया गया है।

जो शहर के अलग-अलग इलाके में किए गए हैं वहीं रंजीत अग्रवाल ने बताया कि वृक्षारोपण करने से वायु प्रदूषण के अलावे कई प्रकार के बीमारियों से बचाव के लिए सहायता प्रदान करती है।उक्त दौरान नगर परिषद अध्यक्ष गीता देवी भी मुख्य तिथि के तौर पर उपस्थित होकर 200 पौधे लगाए।उक्त कार्यक्रम के दौरान ममता गुप्ता, श्वेता गुप्ता, नेहा चौधरी समेत कई लोग उपस्थित थे।