जमीनी विवाद में पिता-पुत्र गम्भीर रूप से घायल,प्राथमिकी दर्ज
संतोष कुमार .
थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती सवैयाटांड़ पंचायत के सपही गांव में रैयती जमीन सम्बन्धी विवाद में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पिता एवं पुत्र की बेहरमी से पिटाई कर दी गई।आसपास के लोगों द्वारा हस्तक्षेप के बाद लड़ाई शांत हुई और घायल पिता एवं पुत्र को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।घायल कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी लालजीत यादव के पुत्र मिथलेश कुमार यादव ने बताया कि उनका जमीन रजौली थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सपही गांव में भी है।साथ ही बताया कि मेरे खेत के बगल में पड़ोसी मुन्ना साव एवं महेश साव का भी कुछ खेत है।बीते मंगलवार को आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि मेरी जमीन की नापी मुन्ना साव एवं महेश साव द्वारा निजी अमीन की सहायता से किया जा रहा है।सूचना मिलने पर मैं अपने पिता के साथ खेत पर पहुंचा तो देखा कि लगभग एक दर्जन लोग खेत में नापी कर रहा था।
जिसका विरोध करने पर सपही गांव के ही स्व जग्गू यादव का बेटे घुटरा यादव,घुटरा यादव का बेटे विशाल यादव,शशि यादव व सुजीत यादव,परमेश्वर यादव के बेटे परमेश्वर यादव के बेटे अनुज यादव,मनोज यादव एवं धीरेंद्र कुमार के अलावे अन्य लोग लाठी-डंडे से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।इस हमले में मेरा एक हाथ टूट गया एवं सिर फट गया।वहीं मेरे पिता को अंदरूनी चोटें आई है।घायल ने बताया कि मुन्ना साव एवं महेश साव ने दो लाख रुपये देकर उक्त गुंडों को मारपीट करने को कहा है।साथ ही बताया कि मारपीट के सभी आरोपी सवैयाटांड़ के चटकरी गांव स्थित शारदा माइंस पर वर्चस्व को लेकर हुए गोलीकांड में जेल जा चुका है एवं उक्त लोगों द्वारा शराब का धंधा भी किया जाता है।पीड़ित घायल ने यह भी कहा कि गांव में घूम-घूम कर सामान बेचने वालों के साथ मारपीट करके उनसे पैसे भी छीन लेता है।पीड़ित ने बताया कि घटना को लेकर रजौली थाना को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मारपीट को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है।आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।मामले को लेकर पुलिस अग्रतर क़ानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।