संविदा पर नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों की मांग उचित -रूबी कुमारी
विश्वनाथ आनंद।
गया (बिहार )- स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य स्तर से ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों तक संविदा पर एन.एच.एम , ए.एन.एम की नियुक्ति निर्धारित मान देय के आधार पर की जाती है। किंतु इनकी विभिन्न मांगों पर सरकार सदा उदासीन रहती हैं। न्याय उचित मांगों पर सरकार लगातार उपेक्षा करती रही है जो उचित नहीं है यह कथन है समाज सेवी कौटिल्य मंच के प्रदेश सचिव रूबी कुमारी की । उन्होंने राज्यपाल महोदय बिहार सरकार मुख्यमंत्री बिहार सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को उनकी उचित मांगों पर शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया है। रुबी ने कहा है सामान्य काम के लिए सामान्य वेतन तथा बुनियादी सुविधाएं सहित विभिन्न प्रकार की मांगों पर यथाशीघ्र विचार करने की आवश्यकता है जिस पर आम जनों के स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होती रहे।
इनके बयान का विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े एवं कौटिल्य मंच के लोगों ने व्यापक समर्थन किया है। जिनमें प्रसिद्ध समाजसेवी मृदुला मिश्रा सुनीता देवी राजीव नयन पांडे प्रोफेसर रीना सिंह प्रोफेसर अशोक कुमार डॉक्टर ज्ञानेश भारद्वाज डॉ राजीव नयन मिश्रा रवि भूषण पाठक प्रियंका मिश्रा नीलम पासवान सुनीता दास रीना पासवान पूजा कुमारी धीरज कुमार तरन्नुम तारा नुसरत जहां रेशमा तस्लीम फूल कुमारी देवेंद्र नाथ मिश्रा गजेंद्र नाथ मिश्र रंजीत पाठक पवन मिश्रा अश्विनी मिश्र आचार्य अभय पाठक अधिवक्ता विश्वजीत चक्रवर्ती अशोक दुबे सुरेंद्र उपाध्याय दीपक पाठक मांडवी गुर्दा ऋषिकेश गुर्दा रजनी सिंह शांति देवी संगीता कुमारी आदि उल्लेखनीय हैं।।