मुहर्रम जुलुस की वाच टावर से की जाएगी निगरानी :एएसपी
चंदन मिश्रा ।
डीजे बजाने वालो की खैर नही :एसडीओ
शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी ने शनिवार को अनुमंडल सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सारा असरफ ने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ ,सीओ एंव जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। बैठक में शेरघाटी एएसपी ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोहर्रम पर्व में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। साथ ही उन्हों ने कहा कि क्षेत्र के सभी थानों में बीडीओ सीओ एंव थानाध्यक्ष मिलकर रूट का निरीक्षण करें और पुराने रास्ते से ताजिया जुलूस निकालने की ही अनुमति दी जाएगी। रूट मे किसी तरह का कोई बदलाव नही किया जायेगा. सभी प्रखंड क्षेत्र के बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग ताजिया की हाइट की जांच करे ताकि किसी भी बिजली के खंभे से टक्कर न हो। पूरे जुलूस की वीडियो ग्राफ़ी की जाएगी।संवेदनशील जगहों पर वाच टावर लगाया जाएगा।शेरघाटी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता ने कहा की जुलुस के लिए नगर परिषद की ओर से लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी.इस बैठक में वसीम अकरम,समाजसेवी आबिद इमाम,मोहम्मद जहांगीर,गुगुन सिंह,वार्ड पार्षद मोजाहिद आलम,मोहम्मद फैसल,वसीम रजा,मोहम्मद गयासुद्दीन आदि शामिल थे।