5 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को आरपीएफ ने दबोचा
DIWAKAR TIWARY.
सासाराम। रेलवे स्टेशन सासाराम के प्लेटफार्म संख्या 4 से बीती रात आरपीएफ जवानों ने गश्ती के दौरान एक गांजा तस्कर को लगभग 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। 19 वर्षीय गांजा तस्कर रिमेन अंसारी मूल रूप से पलामू जिले के पिपराहाड थाना अंतर्गत तुनूदांग गांव का निवासी है। जो गांजा लेकर जयपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन आया था। इस संदर्भ में आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर गठित टास्क टीम द्वारा बीती रात रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी। तभी सासाराम के प्लेटफार्म संख्या चार पर बैठा एक व्यक्ति आरपीएफ जवानों को देखकर भागने लगा।
जिसे उप निरीक्षक डी एस राणावत, आरक्षी रामविशाल यादव एवं आरक्षी पंकज कुमार ने अपनी सूझबूझ से पकड़ लिया और जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से लगभग 5 किलो गांजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बरामद गांजे का कुल वजन लगभग 4.475 किलो ग्राम मापा गया है तथा पूछताछ के क्रम में उसने बरामद गांजे को जयपुर ले जाने की बात स्वीकार की है। आरपीएफ निरीक्षक ने कहा कि उक्त तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर बरामद गांजे के साथ अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतू जीआरपी थाना सासाराम को सुपुर्द किया गया तथा बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार आंकी गई है।