औरंगाबादवासियों ने पेयजल समस्या से निजात दिलाने को लेकर समाहरणालय गेट पर किया प्रदर्शन

WhatsApp Image 2024-06-28 at 8.02.06 PM

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार)- बिहार के औरंगाबादवासियों ने पेयजल समस्या से निजात दिलाने को लेकर समाहरणालय गेट के समीप पुरजोर तरीके से धरना प्रदर्शन किया.बताते चलें कि औरंगाबाद समाहरणालय गेट पर वार्ड नं- 16 व 09 में पानी की समस्या को ले शुक्रवार को नागरिकों ने जमकर प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन व नगर परिषद के विरूद्ध जमकर नारेबाजी भी किया . गेट पर घंटों तक नागरिक जमे रहे.सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान नागरिकों से मिलने पहुंचे.इस क्रम में नागरिकों ने एसडीओ को एक ज्ञापन पत्र सौंपा है.

ज्ञापन पत्र के माध्यम से बताया कि वार्ड में पानी की समस्या है.150 से 200 फीट पर मोटर काम नहीं कर रहा है.सक्षम लोग तो किसी तरह पानी की जुगाड़ कर रहे हैं ,परंतु गरीब लोग सुबह से लेकर शाम तक पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.पीने का पानी खरीद रहे हैैं।.सुबह से पानी के लिए सड़क पर कतार लग जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पानी के अभाव में शहर छोड़ गांव की ओर प्रस्थान कर रहे हैं.बच्चे पानी ढोने में व्यस्त हैं जिस कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. उन्होंने आगे बताया कि नगर परिषद द्वारा खानापूर्ति के लिए एक टैंकर पानी भेजा जाता है. वार्ड पार्षद कहते हैं कि मोहल्लों में पानी पर्याप्त मात्रा में भेजी जाती है. पार्षद कभी भी हमारी समस्या सुनने नहीं आते हैं. नागरिकों ने पानी की समस्या को दूर करने की मांग की है.नागरिकों को आश्वासन देते हुए एसडीओ ने कहा कि पानी की समस्या को दूर किया जाएगा.मोहल्लों में टैंकर से पानी भेजी जा रही है.आश्वासन के बाद नागरिक माने और गेट से हटे. मौके पर कांग्रेस नेता मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान भी उपस्थित थे. नगर परिषद व जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी.
-एसडीओ के आश्वासन के बाद माने नागरिक.