ठनका गिरने से एक पशुपालक और आठ भैंसों की मौत

WhatsApp Image 2024-06-26 at 6.30.22 PM

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। जिले के अमझोर थाना क्षेत्र के सोन डीला पर मंगलवार की रात्रि ठनका गिरने से एक पशुपालक समेत आठ भैंसो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात्रि नयागांव निवासी 50 वर्षीय योगी यादव रामडीहरा स्टेशन स्थित सूर्य मंदिर के सामने सोन डीला पर सो रहे थे। तभी अचानक ठनका गिरा और उसकी चपेट में आने से योगी यादव की मौत हो गई। जबकि सोनडीले पर उनके साथ उपस्थित 8 भैंसों की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है। इधर घटना की सूचना पाकर परिजन नाव से सोन डीले पर पहूंचे तथा शव की पहचान कर पुलिस को सूचना दिया गया।