सुदूरवर्ती चोरडीहा गांव में दो कुंआ का निर्माण,डेढ़ सौ घर होंगे लाभान्वित

WhatsApp Image 2024-06-26 at 6.59.09 PM

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड क्षेत्र के हरदिया पंचायत के फुलवरिया डैम पार स्थित सुदूरवर्ती गांव चोरडीहा में बीडीओ अनिल मिस्त्री,बीपीआओ राजन कुमार एवं मुखिया पिन्टू साव के पहल पर दो बड़े कुआं का निर्माण कार्य मनरेगा द्वारा किया जा रहा है।निर्माणाधीन कुएं का निरीक्षण बुधवार को बीडीओ ने बीपीआरओ के साथ किया।इस दौरान नगर पंचायत के स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार भी मौजूद रहे।बीडीओ ने बताया कि डैम पार हरदिया पंचायत के दर्जनों गांव हैं।जहां पेयजल की बहुत समस्या है।ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने हेतु चोरडीहा गांव में मनरेगा द्वारा दो कुएं का निर्माण कराया जा रहा है।बीडीओ ने कहा कि आसपास के गांव पहाड़ी क्षेत्र में बसे हुए हैं और वहां पानी हेतु लोग चुएं आदि पर निर्भर रह रहे थे।कुएं के निर्माण के बाद सैकड़ों परिवारों का पेयजल समस्या का निवारण हो जाएगा।साथ ही ग्रामीणों को पेयजल के साथ-साथ सिंचाई हेतु भी काफी सहूलियत होगी।बीडीओ ने बताया कि इससे पहले चोरडीहा गांव में एकमात्र कुंआ था,जो गर्मी के दिनों में सुख जाया करता था।जिससे ग्रामीणों को पेयजल हेतु आसपास भटकना पड़ता था।वहीं मुखिया पिन्टू साव ने कहा कि फुलवरिया डैम पार के कई गांव में पानी की समस्या है।लोग गर्मी के मौसम में पानी के लिए दूर-दूर तक भटकते थे।चोरडीहा गांव में हो रहे कुएं के निर्माण से लगभग 150 घरों के लोग लाभ ले पाएंगे।साथ ही कहा कि निर्माणाधीन कुएं में एक का निर्माण लगभग पूरा हो गया है एवं दूसरे कुएं का निर्माण किया जा रहा है।वहीं कुएं के निर्माण होने से ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी के भाव छलक रहे थे।