नीट परीक्षा रद्द कर अविलंब दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका
MANOJ KUMAR.
कॉंग्रेस, युवा कॉंग्रेस, ए न ए स यू आई के संयुक्त तत्वावधान में गया के स्थानीय टावर चौक पर नीट परीक्षा रद्द कर अविलंब दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका गया।
पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, पार्षद प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मुन्ना मांझी, सतीश कुमार, अरविंदकुमार, कुंदन कुमार, उज्ज्वल कुमार, आयुष सेठ, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, शिव कुमार चौरसिया, विनोद उपाध्याय मोहम्मद अजहरुद्दीन, आदि ने कहा कि 05 मई 2024 जिस दिन नीट परीक्षा आयोजित हुई थी उसी दिन बिहार, गुजरात, हरियाणा में पेपर लीक का मामला आने पर स्थानीय पुलिस द्वारा कारवाई शुरू होने तथा देशभर के 24 लाख परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा रद्द करने की मांग हेतु धरना-प्रदर्शन करने के बाद भी नैशनल टेस्टिंग एजेंसी एक सुनियोजित साजिश के तहत लोकसभा चुनाव के काऊंटीग के दिन 04 जून को नीट परीक्षा का परिणाम जारी किया जो आज तक के इतिहास में ऐसा रिजल्ट कभी नहीं आया था 67 परीक्षार्थि टॉप किए जिन्हे 720 अंक आया, 1567 को ग्रेस अंक के साथ 718, 719 आया, हरियाणा के एक सेंटर के 7 परीक्षार्थि टॉप किए, यानी नीट परीक्षा परिणाम अपने आप में पेपर लीक, भ्रष्टाचार की पूरी कहानी बयां कर दिया, उसके बाद नव नियुक्त केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, तथा नैशनल टेस्टिंग एजेंसी पेपर लीक से इंकार करते रहे, परंतु मामला जब सुप्रीम कोर्ट पहुंचाने पर सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 1567 ग्रेस वाले छात्रों के परिणाम को रद्द कर दोबारा परीक्षा आयोजित कराने का आदेश दिया।
आज जब पेपर लीक का पूरा पटाक्षेप हो गया है, उसके बाद भी नैशनल टेस्टिंग एजेंसी के डी जी सुबोध कुमार को हटाया गया, बिहार सहित झारखंड, उत्तर प्रदेश से पकड़े गए लोगों पर करवाई करते हुए सी बी आई जांच शुरू हो गया, परंतु अभी तक परीक्षा रद्द करने तथा दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की घोषणा नहीं होने se देशभर के 24 लाख परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों में भयानक आक्रोश है । जबकि NEET- PG, UGC – NET, CSIR-NET रद्द कर दिया गया है।
नेताओं ने कहा कि भाजपा गठबंधन के शासनकाल में समूची शिक्षा का ढांचा माफियाओं- भ्रष्टाचारी के हवाले हो चुका है। हालत यह है कि भाकपा सरकार साफ़- सुथरे ढंग से एक परीक्षा तक नहीं करा सकती है।
नेताओं ने कहा कि बिहार से इस मामले दर्जनों गिरफ्तारियां हो चुकी है, इसके मास्टर्स माइंड संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी की तस्वीर नीतीश कुमार सहित उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ तस्वीर भी वायरल हो रहा है।
नेताओं ने देश के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के इंटेलिजेंट छात्रों, मेहनती छात्रों के भविष्य के साथ, साथ देश के एवं आमजन के भविष्य के लिए खतरा है।