बारुण प्रखंड के रामपुर गांव में योग शिविर का किया गया आयोजन
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )- औरंगाबाद जिला अंतर्गत बारुण प्रखंड के रामपुर गांव में योग शिविर का आयोजन किया गया. जहां भाई सुमित जी जो भारत स्वाभिमान के प्रखंड प्रभारी के रूप में सेवा दे रहे हैं .आज योगाभ्यास क्रम में सूक्ष्म व्यायाम से लेकर अलग-अलग आसन प्राणायाम पर विशेष जोर दिया गया. हमारे शरीर पर योग का प्रभाव किस कदर पड़ता है ,इसका कई एग्जांपल लोगों के बीच दिए .और काफी लोगों ने दिलचस्पी दिखाई और पहले से ही वहां पर नियमित रूप से योग कर रहे हैं .वात पित्त कफ के बारे में विशेष चर्चा की गई. कि जब आपका तीनों प्रकृति सम रहेगा तो आप सामान्य बीमारी से लेकर बड़ी बीमारी से हम बच सकते हैं .हमारा दिनचर्या अच्छा हो, सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम का भोजन प्रसाद का समय सही-सही होना चाहिए. भोजन के बाद हमें कितना देर बाद जल पीना है अलग-अलग चीजों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया .और आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई . जिसमें सभी पंचायत के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और इससे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाने का संकल्प लिया. आज के इस मुख्य आयोजन में भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी विनोद आर्य बारुण प्रखंड प्रभारी भारत स्वाभिमान ,भाई सुमित जी ,अंगद जी, नागेंद्र जी ,शंभू जी ,राधेश्याम जी ,उपेंद्र जी एवं कई लोग आज के योगाभ्यास क्रम में उपस्थित होकर योग की गंगा में डुबकी लगाकर अपने आप को निरोग रहने का संकल्प लिया. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.