प्रधानमंत्री पद का तीसरी बार नरेंद्र मोदी ने ली सपथ

WhatsApp Image 2024-06-09 at 7.42.28 PM

चंदन मिश्रा ।

शहर वासियों ने फोड़े पटाखे व खिलाई मिठाई।

शेरघाटी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दमोदर दास मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण समारोह होते ही शेरघाटी के कार्यकर्ताओं एवं शहर वासियों ने बम पटाके छोड़कर खुशियां मनाई वही अप दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं एवं एनडीए कार्यकर्ताओं ने भी खुशी के माहौल में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व एनडीए को बधाई दिया।साथ ही देश के प्रचंड बहुमत के सरकार बनते ही लोगों में खुशी का माहौल पूर्व से ही था इसके बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही शहरवासी बम पटाखे फोड़ते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।


उक्त दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में अरुण चंद्रवंशी, सुशील गुप्ता, पशुपतिनाथ पाठक, दीनानाथ पांडे समेत कई लोगों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए।