पैसों की लेनदेन को लेकर ट्रक चालक एवं टोलकर्मी के बीच जमकर हुई मारपीट,प्राथमिकी दर्ज
संतोष कुमार ।
थाना क्षेत्र के करीगांव स्थित टोल प्लाजा पर शुक्रवार की रात्रि लगभग 7:30 बजे पैसों की लेनदेन को लेकर ट्रक चालक एवं टोल प्लाजा कर्मी के बीच जमकर मारपीट हुआ।इस मारपीट में तीन टोलकर्मी जख्मी हो गए।घायल टोलकर्मियों को एनएचएआई के एम्बुलेंस की सहायता से अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि घायलों की पहचान उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विनायक सिंह के पुत्र सुभाष सिंह,अवधेश किशोर सिंह के पुत्र दीपक सिंह एवं अजय पाल सिंह के पुत्र उमेश कुमार सिंह के रूप में हुई है।चिकित्सक ने कहा कि घायलों में सुभाष सिंह गम्भीर रूप से घायल है।जिसे बेहतर इलाज हेतु पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल रेफर किया गया है।वहीं टोल प्लाजा मैनेजर पंकज कुमार सिंह ने थाना को लिखित आवेदन देकर बताया कि टोल प्लाजा के लेन संख्या 5 में ट्रक संख्या जेएच12जे8726 के चालक द्वारा टोलकर्मी के साथ पैसों की लेनदेन को लेकर गाली-गलौज करने लगा।इसी बीच तू-तू मैं-मैं होने लगा एवं ट्रक चालक के साथ रहे अन्य 9 लोगों के द्वारा मारपीट कर टोलकर्मी को घायल कर दिया।साथ ही टोलकर्मी से 5 हजार रुपये की छिनतई की गई है।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा टोलकर्मी के साथ हुए मारपीट की सूचना मिलते ही थाने में पदस्थापित एएसआई संजय कुमार को पुलिस बलों की सहायता से ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया एवं ट्रक को जब्त कर थाना परिसर लाया गया।थानाध्यक्ष ने कहा कि हिरासत में लिए चालक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के काजीकटात गांव निवासी लालो यादव के पुत्र सकलदीप कुमार के रूप में हुई है।हालांकि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर चालक को नोटिस दिया गया है एवं ट्रक को जिम्मेनामा पर छोड़ा गया है।थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले को लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।