शिवहर में महागठबंधन से राजद उम्मीदवार रितु जायसवाल के हार के एकमात्र खलनायक तेली जाति है

WhatsApp Image 2024-06-05 at 9.26.12 AM

sanjay verma.

शिवहर में महागठबंधन से राजद उम्मीदवार रितु जायसवाल के हार के एकमात्र खलनायक तेली जाति है रितु की हार महज 28 हजार वोट से हुई इस चुनाव में तेली जाति उम्मीदवार महंथ जी खड़े थे जिन्हें तेली का 30000 वोट पड़ा यह वोट रितु जायसवाल के खाते में चली जाती तो वैश्य समाज की बेटी रितु जायसवाल आज सांसद बन जाती वैश्य समाज उसपर गर्व करता पर तेली जाति ने उनकी जीत पर पानी फेर दिया ऐसा स्पष्ट होता है कि महंथ तेली जाति का वोट काटने और रितु जायसवाल को हराने के लिये ही खड़े हुए समझ नहीं आता कि ऐसा करने में इस समाज को किस प्रकार का आनन्द आया ऐसा अमूमन देखा समझा जा रहा कि तेली अतिपिछड़ी और वैश्य समाज दोनों का लाभ लेना चाहती पर वह लगभग 3%आवादी के सहारे वैश्य समाज को ही अपनी दादागिरी का शिकार बनाती रही है हालांकि एनडीए के किसी घटक जदयू भाजपा या अन्य ने एक भी लोकसभा का टिकट नही दिया फिर भी इसने इस गठबंधन की ही कहारी की अन्य दलों के वैश्य उम्मीदवार को वोट नहीं दिया उसकी इस दुष्ट रवैये ने वैश्य समाज की 56 उपजातियों को यह सोंचना पड़ रहा कि तेली जाति का सामूहिक रूप से सामाजिक राजनीतिक तौर पर वाहिष्कार क्यों नही करने की सामाजिक घोषणा की जाय चुनावो में वैश्य समाज के अन्य जातियों को तेली स्पोर्ट की बजाय विरोध करता है वोटकटवा बनता है तो फिर वैश्य समाज तेली उम्मीदवारों के खिलाफ हो जाय तब परिणाम क्या होगा इसकी कल्पना तेली समाज ने नहीं किया होगा शायद सीतामढ़ी में एक समय समीर महासेठ भारी वोट पाकर सांसद बन गए होते पर तेली जाति ने एक वोट नहीं दिया.