लोकसभा चुनाव परिणाम संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने की जीत है- कॉंग्रेस

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव परिणाम देश के देवतुल्य मतदाता संविधान, लोकतंत्र को अक्षुण्ण रखने तथा महंगाई, बेरोजगारी को समाप्त कराने हेतु दिया गया जनादेश है, जिसके लिए कॉंग्रेस पार्टी सहित इंडिया गठबंधन नेताओं कार्यकर्ताओं ने सभी देशवासियों को धन्यवाद दिया है.बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने बताया कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के उपरांत देश के सज़ग ,साहसी,संघर्षशील, जनप्रिय विपक्ष की आवाज कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता, इंडिया गठबंधन के नायक राहुल गांधी, कॉंग्रेस पार्टी के लोकप्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे द्वारा दिए गए वक्तव्य का समर्थन करते गया जिला के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने किया. गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू , पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली ,जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे , विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान , उदय शंकर पालित, मोहम्मद समद , विद्या शर्मा , प्रदीप शर्मा , श्रीकांत शर्मा, राम प्रवेश सिंह, रंजीत कुमार सिंह, प्रो अमरेंद्र सिंह मंटू , बड़ा बाबू, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम देश में लोकतंत्र को पहले से ज्यादा सशक्त बनाने का काम किया है,भाजपा को पूर्ण बहुमत से दूर रखने, गठबंधन के साथ भी 400 के पार नारों से कोशों दूर 300 का भी आकड़ा पार नहीं करना, कॉंग्रेस पार्टी को 100 के करीब पहुचने, इंडिया गठबंधन के अनुमानित सीट 290 से 50 के करीब कम आना अपने आप में ऐतिहासिक परिणाम है.नेताओं ने कहा कि चुनाव में सत्ता पक्ष ने कॉंग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं, कार्यकर्ताओं ईडी, सी बी आई, का भय दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, उन्हें युवराज, मुगलिया , औरंगजेब की आत्मा, नानभेज खाने वाले, मुजरा करने वाले, ना जाने क्या, क्या नहीं कहने तथा देश को आजादी दिलाने वाली कॉंग्रेस पार्टी को समाप्त कराने का सपना देखने वालों को भारत की जनता ने दुगुना सीटें देकर कॉंग्रेस इंडिया गठबंधन का सम्मान पहुचने का काम किए हैं.नेताओं ने कहा कि 05 जून को आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक में सर्वसम्मति से आगे का निर्णय लिया जाएगा.नेताओं ने मगध प्रमंडल के जहानाबाद, औरंगाबाद,काराका ट से इंडिया गठबंधन के शानदार जीत के लिए डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, अभयकुमार सिन्हा, राजाराम सिंह को बधाई दी है.

You may have missed