जुगाड़ हुआ फेल,स्प्राइट के बोतल में बन्द शराब जब्त,तीन कार सवार हुए गिरफ्तार
संतोष कुमार,
रजौली- थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत अंतर्गत बिहार-झारखण्ड सीमावर्ती समेकित जांच चौकी से उत्पाद एसआई सन्नी कुमार ने एक कार से स्प्राइट के बोतल में बन्द शराब को जब्त किया।साथ ही कार में सवार रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।वहीं विभिन्न वाहनों से शराब पीकर बिहार प्रवेश करने वाले 19 लोगों को भी हिरासत में लिया गया।बिहार में शराब बंदी के आठ वर्ष से भी अधिक हो गए हैं।इसके बावजूद शराब के शौकीन लोग तरह-तरह के जुगाड़ कर उत्पाद बलों के आंखों में धूल झोंककर बिहार प्रवेश करने की हिमाकत करते हैं।किंतु उत्पाद बलों के चौकन्ने रहने से सभी जुगाड़ों का भंडाफोड़ किया जाता है।समेकित जांच चौकी प्रभारी सह उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने कहा कि उत्पाद अधीक्षक नवादा के निर्देश पर बिहार मद्दनिषेध को लेकर प्रत्येक दिन तीन पालियों में उत्पाद बलों के सहयोग से सघन वाहन जांच किया जाता है।वाहन जांच में झारखण्ड की ओर से आनेवाली सभी छोटी एवं बड़ी वाहनों की जांच होती है।ट्रकों एवं अन्य मालवाहक वाहनों की जांच हेतु हैंड स्कैनर का भी इस्तेमाल किया जाता है।साथ ही आसपास के क्षेत्रों में गश्त कर शराब सम्बंधित गतिविधियों पर पैनी नजर बनी होती है।बीती शनिवार की रात्रि एसआई सन्नी कुमार ने वाहन जांच के दौरान झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिले से बिहार जाने वाली स्विफ्ट कार संख्या जेएच05सीजे4711 को जांच के लिए रोका गया।जांच के दौरान एक स्प्राइट के बोतल में 750 एमएल रंगीन शराब बरामद किया गया।वहीं कार में सवार रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार लोगों में झारखण्ड के सिंहभूम जिले के सिद्धगोडा थाना क्षेत्र के नानक रोड बागुन नगर निवासी राम लक्ष्मण ठाकुर के पुत्र अशोक कुमार ठाकुर,अशोक कुमार ठाकुर के पुत्र केशव किशोर एवं कमल किशोर शामिल हैं।कार एवं शराब को जब्त करते हुए गिरफ्तार तीनों लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।साथ ही तीनों गिरफ्तार लोगों को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।उत्पाद एसआई ने कहा कि विभिन्न वाहनों से शराब पीकर बिहार प्रवेश करने वाले कुल 19 लोगों को हिरासत में लिया गया है।जिसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।जहां शराब पीने वाले लोगों से जुर्माना राशि वसूल उन्हें छोड़ दिया गया।इस मौके पर उत्पाद एएसआई अमित कुमार,उत्पाद सिपाही,सैप बल एवं होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।