जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, युवा एवं महिला वोटरों में दिखा खासा उत्साह
दिवाकर तिवारी,
सासाराम। 18वीं लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के मतदान का शनिवार की शाम छः बजे समापन हो गया। रोहतास जिले में तकरीबन डेढ़ महीने से चल रही चुनावी सरगर्मी आज थम गई और चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गए। जिले के 2257434 मतदाताओं के लिए कुल 2354 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ मतदाताओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी। दरअसल जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर माॅक पोल की प्रक्रिया पूरी करते हुए पूर्व निर्धारित समय से मतदान प्रारंभ हुआ तथा असहनीय व उमसभरी गर्मी के बावजूद विभिन्न बूथों पर सुबह से हीं मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई। हालांकि जिले के कई मतदान केंद्रों पर सुबह-सुबह ईवीएम में खराबी की भी सूचना मिली लेकिन जल्द ही वहां ईवीएम बदलकर मतदान प्रारंभ कराया गया। वहीं जिले में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी तथा दिव्यांग, महिला वोटर व 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं के लिए ग्रीन चैनल भी बनाए गए थे। इस दौरान मतदान करने को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। युवा, महिला एवं नए वोटरों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सेल्फी लेकर सोशल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी तस्वीरें साझा की। इधर मतदान के संदर्भ में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक जिले में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव को संपन्न करा लिया गया है तथा जिले के सभी मतदान केंद्रों से इवीएम संग्रहण का कार्य शुरू हो गया है। जिले के बाहर के कई मतदान केंद्रों से भी ससमय इबीएम का संग्रहण कर लिया जाएगा और इसके बाद पूरी चुनावी प्रक्रिया का स्क्रुटनी होगी। बताया कि जिले में कुल तकरीबन 50% मतदान हुआ है तथा पूरे जिले में किसी बूथ से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
डीएम- एसपी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा।
जिले में हो रहे 18वीं लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के मतदान के दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवीन कुमार व पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने एकसाथ जिले के कई मतदान केंद्रों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए मुहैया कराई गई सभी जरूरी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, रैंप, छाया, व्हीलचेयर आदि का भी जायजा लिया। अधिकारियों ने शहर के माॅडल मतदान केंद्र शेर शाह सुरी इंटर स्तरीय विद्यालय, तकिया हाई स्कूल, कादिरगंज, रोहतास कन्या उच्च विद्यालय,चौखंडी उच्च विद्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में स्थित कई मतदान केंद्रों का भी भ्रमण किया तथा निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर सजग दिखे। पूरे दिन मतदान कार्य में जुटे सभी आला अधिकारियों की गाड़ियां सड़कों पर एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र तक दौड़ती रही। वहीं समाहरणालय स्थित कंट्रोल रूम में भी अधिकारी व कर्मी पूरे दिन सक्रिय दिखे।