स्वीप कोषांग के तत्वाधान में विद्यालय के छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाला नबीनगर में प्रभात फेरी- श्वेता प्रियदर्शी

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )- स्विप कोषांग के तत्वाधान में विद्यालय के छात्रों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नबीनगर में प्रभात फेरी निकाला. बताते चलें कि काराकाट संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 1 जून 2024 को मतदान की तिथि निर्धारित है.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में नबीनगर, ओबरा एवम गोह विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा स्वीप कोषांग के तत्वाधान में शत प्रतिशत मतदान एवं प्रतिभागिता हेतु विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि नबीनगर विधानसभा के अंतर्गत आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में आज नवीनगर प्रखंड मुख्यालय में बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई .प्रभात फेरी को प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर देवानन्द कुमार सिंह,अंचलाधिकारी नबीनगर निकहत प्रवीण, कार्यपालक पदाधिकारी नबीनगर डा.मनीष कुमार ,थाना अध्यक्ष नवीनगर मनोज पाण्डेय, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनारायण राय,प्रोग्राम पदाधिकारी नबीनगर विजय रंजन परमार , सीडीपीओ नबीनगर,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नबीनगर विजेंद्र सिंह, आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने आगे कहा कि प्रभात फेरी थाना परिसर के निकट से निकलकर टंडवा रोड होते हुए मंगल बाजार शनिचर बाजार होते हुए पोखरा पर उच्च विद्यालय नवीनगर तक संपन्न हुआ.बच्चों ने रास्ते में पहले मतदान फिर जलपान, छोड़ो अपने सारे काम चलो करें पहले मतदान नारों से अभिभावकों को/ मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया .इस प्रभात फेरी में कन्या उच्च विद्यालय नवीनगर, कन्या मध्य विद्यालय नवीनगर ,डी ए वी पब्लिक स्कूल नबीनगर ,सरस्वती शिशु मंदिर नबीनगर ,श्री एकडमी नबीनगर, राजा गोपाल इंग्लिश पब्लिक स्कूल नबीनगर के हजारों बच्चों ने भाग लिया.इस अवसर पर कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह निकासी एवं व्यन पदाधिकारी नबीनगर देव बिहारी सिंह, बीआरपी रमेश कुमार ,कन्या उच्च विधालय की प्रधानाध्यापिका प्रेमलता कुमारी,राजेश कुमार सिंह ,कुणाल कुमार, इंदल कुमार सिंह, विनोद कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी कोटि के मतदाताओं को मतदान करने के लिए डोर टू डोर कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है.

You may have missed