बज गई 2024 लोकसभा चुनाव की डुगडुगी जानीये कब-कब डाले जायेंगे वोट—-

संजीव कुमार / सुप्रीया सिंह ।

पटना । पिछले कुछ दिनों से चल रहा इंतजार अब खत्म हो गया और केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। चुनाव आयोग के अनुसार पूरे देश में लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में कराये जायेंगे और मतगणना 4 जून को कराई जायेगी ।चुनाव की घोषणा के साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर राजनीतिक दलों की बेचैनी बढ गई है और सभी दल अपने प्रत्याशियों की घोषणा के साथ-साथ सीट को जीतने की तैयारी में जुट गये हैं। देश में 97 करोङ रजिस्टर्ड वोटर देश के 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर 55 लाख इवीएम में अपनी वोटिंग करेंगे ।भारत के चुनाव पर पूरी दुनियां की नजर रहती है।800 डीएम और एसपी से चुनाव आयोग की बातचित तैयारी को लेकर हुई है।1.82 करोङ लोग पहली वार वोट करेंगे।चुनाव में 1.5 करोङ अधिकारी, सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी शामिल होंगे।महिला मतदाताओं की संख्या 47.1 करोङ है तो 49.7 करोङ पुरुष मतदाता हैं। 1 अप्रैल तक वोटर लिस्ट अपडेट कर लिया जायेगा ।85 साल के उपर के वोटर घर से वोट दे सकेंगे। आपराधिक छवि के उम्मीदवार को क्रिमिनल रिकाँर्ड को तीन बार अखबार और टीवी में विज्ञापन देना होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज संवाददाता सम्मेलन में ये जानकारी दी।गलत सूचना रोकने के लिये खास तंत्र का इस्तेमाल होगा और गलत खबर छापने या चलाने पर कार्रवाई की जायेगी ।बिहार में  उपचुनाव भी होंगे जबकी चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे।

बिहार में 19 अप्रैल से 1 जून तक सातवें चरण तक में होगी वोटिंग सात फेज में होगा 40 सीटों पर चुनाव——

बिहार में किस सीट पर कब होगी वोटिंग

पहला चरण (19 अप्रैल) – औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई
दूसरा चरण (26 अप्रैल) – किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका
तीसरा चरण (7 मई) – झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया
चौथा चरण (13 मई) – दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर
पांचवां चरण (20 मई) – सीतामढ़ी, मुधबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर
छठवां चरण (25 मई) – वाल्मिकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज
सातवां चरण (1 जून) – नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद

20 मार्च से पहले फेज के लिये नाँमिनेशन होंगे 19 अप्रैल को पहले दौर का चुनाव होगा।

28 मार्च से दूसरे फेज के लिये नाँमीनेशन  26 अप्रैल को चुनाव

12 अप्रैल तीसरा फेज के लिये नाँमीनेशन 7 मई को वोटिंग

13 मई को वोटिंग

26 अप्रैल से पांचवां फेज 20 मई को वोटिंग

25 मई छठा चरण की वोटिंग

1 जून सातवें चरण की वोटिंग ।