जिले में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा गहन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर—- जिले के नेहरू युवा केंद्र,शिवहर के सौजन्य से डुमरी कटसरी प्रखण्ड अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रथ को ग्राम कचहरी सरपंच श्री रामसूरत सहनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
गौरतलब हो कि यह अभियान लगातार 10 दिनों तक प्रखण्ड के सभी गांव, कस्बो में जाकर मतदान के प्रति जागरूकता फैलाएगी। सरपंच श्री रामसुरत सहनी द्वारा बताया गया कि आप सब युवा मतदाता, मतदाताओं की नई पीढ़ी के प्रतिनिधि हैं। आपकी पीढ़ी हमारे देश के भविष्य की कर्णधार है। मुझे विश्वास है कि आप सब, मतदान के महत्व के बारे में अपने संगी-साथियों को जागरूक बनाएंगे।
यह भारतीय लोकतन्त्र और चुनाव प्रक्रिया को आपका अमूल्य योगदान होगा, साथ ही उन्होंने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए।
मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके।स्वयंसेवक अनिल कुमार ने युवाओं को मतदान से संबंधित जानकारी देते हुए संदेश दिया कि उनका प्रत्येक वोट लोकतंत्र के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और उन्हें सकारात्मक परिणामों के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए।विद्यार्थियों को समाज में नागरिक जिम्मेदारी का महत्व और उनकी भूमिका के प्रति जागरूक किया।ग्रामीण राजकुमार सिंह ने लोगो से अपील की है कि शिक्षित तथा योग्य उम्मीदवार के पक्ष में ही मतदान करें। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना तथा उन्हें मतदान के महत्त्व से अवगत कराना है।कार्यक्रम में अनिल कुमार राम,कृष्णा सिंह,उमेश राम,गगनदेव शाही,अमोद राम,ऋषि शाही, संतोष कुमार,विजय कुमार इत्यादि लोग उपस्थित हुए।