पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ को डीएम ने दिखाई हरी झंडी
दिवाकर तिवारी ।
‘पोषण भी पढ़ाई भी’ थीम के साथ पोषण पखवाड़े की हुई शुरुआत
सासाराम। जिला समाहरणालय परिसर से गुरुवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आईसीडीएस के तत्वावधान में चलाए जा रहे पोषण पखवाड़ा के संदर्भ में डीएम ने बताया कि पोषण पखवाड़ा रथ को जिले के सभी महादलित बस्तीयों में भेजा जा रहा है। जिससे सभी प्रखंडों में जाकर कुपोषण से बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारियों का प्रचार-प्रसार किया जा सके। वहीं आईसीडीएस की डीपीओ रश्मि रंजन ने बताया कि पोषण पखवाड़ा अभियान सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुत ही महत्त्वकांक्षी योजना है। जो बच्चों के कुपोषण को दूर करने में हमारी मदद करता है।
इस योजना के तहत बच्चों में बौनापन, दुबलापन, एनीमिया आदि से बचाव संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है। खान पान एवं व्यवहार परिवर्तन के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है ताकि कुपोषण के असर को कम किया जा सके। डीपीओ ने बताया कि पोषण पखवाड़े में पोषण संबंधित गतिविधियों में पुरुषों को शामिल करने पर जोर दिया गया है। महिलाओं के साथ पुरुषों की भागीदारी से पोषण में सुधार संभव है। आहार में विविधता से बेहतर पोषण मिलता है। यदि पुरुष इसके प्रति गंभीर हो जाएं तो उनके परिवारों से कुपोषण का आसानी से सफाया हो सकेगा। उन्होंने कहा कि “पोषण भी पढ़ाई भी” के थीम से पोषण के साथ प्रारंभिक बाल अवस्था देखभाल एवं शिक्षा के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के विकास एवं स्कूल जाने से पहले की तैयारी करने हेतु लोगों को जागरूक करना है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर करने एवं बच्चों के आहार को लेकर जागरूक करना मकसद है।