नालंदा नगर पंचायत में फुटपाथ दुकानदारों का पांचवा दिन का प्रशिक्षण संपन्न.
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )- नालंदा नगर पंचायत में फुटपाथ दुकानदारों का पांचवां दिन का प्रशिक्षण संपन्न हो गया. उक्त जानकारी ऑल इंडिया हॉकर्स फोरम के राष्ट्रीय महासचिव इरफान अहमद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने फुटपाथ दुकानदारों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व बिहार सरकार द्वारा फुटपाथियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण जो चलाया जा रहा है, यह संगठित लोगों के लिए सबसे बड़ा प्रशिक्षण है.यह काम के कौशल को बढ़ाने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा, इसके साथ हीं छोटे बिजनेस को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के साथ जोड़कर मजबूती दिया जाएगा.2 लाख का इंश्योरेंस एवं प्रशिक्षु को 500 रुपये दिया जाएगा. इस अवसर पर प्रशिक्षण दे रहे रंजीत कुमार एवं संगठन के जिला अध्यक्ष विक्की कुमार व उपाध्यक्ष परीक्षित कुमार मौजूद थे.नालंदा जिले का यह पहला बैच हॉकर्स का प्रशिक्षण ले रहा है. इस प्रशिक्षण में 50 हॉकर्स भाग ले रहे हैं. नालंदा जिले में प्रथम चरण में तीन सौ फुटपाथ दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.