क्षत्रिय राजपूत डॉक्टर्स ऑर्गेनाइजेशन ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को दी श्रद्धांजलि
संवाददाता ।
एनआईए को सौंप दी जाए जांच :- डॉ.सुनील कुमार सिंह
पटना। क्षत्रिय राजपूत डॉक्टर्स ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा संजीवनी आई हॉस्पिटल & रिसर्च इंस्टिट्यूट, किदवईपुरी पटना में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी को के भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सजातीय लोग शामिल हुए, लोगों ने गोगामेड़ी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये और उन्हें नमन किया , समाज के नेताओं ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी वीर थे उनकी हत्या कायरों ने की है। डॉ.सुनील कुमार सिंह बिहार प्रदेश सचिव, क्षत्रिय राजपूत डॉक्टर्स ऑर्गेनाइजेशन उनके जीवन पर प्रकाश डालकर समाज हित में उनके योगदान को याद किया। गोली चलाने वाले अपराधीयो की गहनता से जांच की जाए और यदि आवश्यक हो तो नार्को टेस्ट भी कराया जाए और जांच को उचित दिशा-निर्देश दिया जाए। साथ ही एनएसए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर के जांच एनआईए को सौंप दी जाए ताकि न्याय और सुरक्षा के प्रति जनता का विश्वास बना रहे। डॉ. विजय शंकर सिंह, बिहार प्रदेश अध्यक्ष, क्षत्रिय राजपूत डॉक्टर्स ऑर्गेनाइजेशन ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का निर्मम हत्या किया गया है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि जिस तरह अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया है। सरकार इस घटना को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए कड़ी से कड़ी अपराधियों को सजा दे। और इसके साथ ही उनके परिवार के सुरक्षा व्यवस्था के लिए सरकार पुलिस प्रशासन का मुहैया कराए यह सरकार की जिम्मेदारी है। इस मौके पर डॉ. सुशील सिंह, डॉ. सरर्मेंदर सिंह,डॉ. वर्षा सिंह, डॉ. अंशुमान सिंह, डॉ. सुधाकर उमेश्वर सिंह,निशा सिंह, राणा कुमार सिंह, अमित रंजन, दीपक कुमार, आनन्द कुमार सिंह, सूरज कुमार, कुंदन कुमार उपस्थित थे।