रेप पीड़िता से मिला भाजपा का शिष्टमंडल, न्याय का दिलाया भरोसा
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा गांव में बीते दिनों एक मंदिर गई महिला के साथ हुए रेप मामले में मंगलवार को भाजपा का एक शिष्टमंडल ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। बता दें कि गौरा निवासी अजय पासवान की पत्नी सरिता देवी ने कुछ बदमाशों पर बलात्कार को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन इस मामले में दिनारा थाना पुलिस द्वारा लीपापोती की जा रही थी। मामले ने जब तूल पकड़ा तो रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बिक्रमगंज डीएसपी को मामले कि जांच करने का निर्देश दिया। इधर पुलिस के उदासीन रवैया के खिलाफ अब भारतीय जनता पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा गठित शिष्टमंडल ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान, पूर्व मंत्री जनक चमार, सुबोध पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने पीड़ित परिजनों से मिलकर मामले में विस्तृत जानकारी ली तथा जिला पुलिस से दोषियों पर शीघ्र कारवाई करने का मांग किया। भाजपा नेताओं के गांव में आते ही काफी लोग एकत्रित होकर हो गए। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दिनारा थाना पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है तथा रेप पीड़िता का मेडिकल जांच भी नहीं कराया गया। जबकि दिनारा पुलिस का कहना है कि महिला पहले मेडिकल जांच कराने हेतु तैयार नहीं थी। हालांकि इस पूरे मामले को एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच कराया जा रहा है तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।