प्रखण्ड में सात लोगों को पांच लाख रुपये के अनुदान के साथ मिलेंगी यात्री बसें,बीडीओ

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड सभागार में मंगलवार को बीडीओ अनिल मिस्त्री के नेतृत्व में मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के क्रियान्वन को लेकर ग्राम पंचायतों के मुखिया एवं विकास मित्रों के साथ बैठक की गई।इस दौरान बीपीआरओ राजन कुमार भी मौजूद रहे।बीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के प्रचार-प्रसार एवं लोगों में जागरूकता को लेकर मुखिया एवं विकास मित्रों के साथ बैठक की गई।उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रखंड में अधिकतम सात लाभुकों को पांच लाख रुपये की अनुदानित राशि के साथ यात्री बस खरीदना है।साथ ही कहा कि प्रखण्ड के सात लाभुकों में अनुसूचित जाति से दो व्यक्ति,अत्यंत पिछड़ा वर्ग से दो व्यक्ति,पिछड़ा वर्ग से एक व्यक्ति, अल्पसंख्यक समुदाय से एक व्यक्ति एवं सामान्य वर्ग से एक व्यक्ति होंगे।बीडीओ ने बताया कि बस को 5 वर्ष तक बिना अनुमंडल पदाधिकारी के लिखित स्वीकृति के बिना विक्रय नहीं किया जाना है।वहीं बस पारिवारिक उत्तराधिकार के तहत हस्तांतरित हो सकेगा।साथ ही कहा कि यदि बस की खरीद किसी वित्तीय संस्थान से ऋण लेकर किया गया है,तो अनुदान की राशि का उपयोग आवेदक द्वारा ऋण के भुगतान में ही किया जाएगा।साथ ही कहा कि लाभुकों की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।साथ ही लाभुकों के पास जाति प्रमाण पत्र,आवासीय प्रमाण पत्र,मैट्रिक प्रमाण पत्र,आधार कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।बीडीओ ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने हेतु इच्छुक आवेदक 27 दिसम्बर तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।