तेज रफ्तार की कहर से बाल-बाल बचे उत्पाद कर्मी,11 किलोमीटर बाद धराये

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत अवस्थित समेकित जांच चौकी के पास उत्पाद कर्मियों द्वारा झारखण्ड की से आनेवाली वाहनों की जांच सूबे में शराबबंदी कानून लागू होने से की जा रही है।इस दौरान उत्पाद कर्मियों को कभी-कभी अपनी जान जोखिम में भी डालकर अपने कर्त्तव्यों का पालन करना पड़ता है।उत्पाद बल के अलावे अन्य जरूरी संसाधनों के आभाव में भी वाहनों की शराब जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है।जांच चौकी पर तैनात कर्मी अपने कर्तव्यों को बेहतरीन तरीके से निभाने में जुटी हुई है।फलतः प्रत्येक दिन लगभग 20 से 25 की संख्या में शराबियों को पकड़ा जाता है एवं न्यायालय में पेश किया जाता है।बीती रात्रि लगभग साढ़े सात बजे समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एएसआई सुधीर कुमार ठाकुर व एएसआई अंकित कुमार के अलावे उत्पाद सिपाहियों द्वारा सघन वाहन जांच किया जा रहा था।

इसी बीच झारखण्ड की ओर से आ रही एक लग्जरी वाहन संख्या बीआर06बीएच3750 को जांच हेतु रुकने का इशारा किया गया।किन्तु कार चालक द्वारा उत्पाद कर्मियों को चकमा देते हुए गाड़ी की स्पीड और अधिक कर भागने लगे एवं महज 50 मीटर दूर स्थित दो रोड ब्रेकर से कार को जम्प करवा दिया एवं ट्रॉली में टक्कर मारकर भागने लगा।जिसका पीछा उत्पाद बलों द्वारा कर लगभग 11 किलोमीटर दूर स्थित करीगांव टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया गया।कार में सवार कुल तीन लोगों को कार समेत जांच चौकी के पास लाकर ब्रेथ एनलाइजर से जांच किया गया।जांच के दौरान तीनों के शराब पीये होने की पुष्टि हुई।वहीं कार की जांच किये जाने पर शराब नहीं मिला।गिरफ्तार शराबियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिला निवासी गौरव कुमार सुमन,संतोष कुमार एवं गुड्डू कुमार के रूप में हुई है।गिरफ्तार शराबियों ने बताया कि वे झारखण्ड के हजारीबाग में परीक्षा देकर बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित घर जा रहे थे।लौटने के क्रम में तीनों दोस्तों ने जमकर शराब पिया था,जिसके कारण पुलिस द्वारा रुकवाने पर वे रुके नहीं और भागने लगे।इस दौरान ट्रॉली की टक्कर में कार का बायां लुकिंग ग्लास एवं पीछे के दरवाजे का हैंडल वगैरह टूट गया है।वहीं जांच चौकी प्रभारी उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने कहा कि उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार जांच चौकी पर प्रतिदिन शराब परिवहन व सेवन के विरुद्ध चौबीसों घण्टे तीन शिफ्टों में उत्पाद बलों की मदद से वाहन जांच के अलावे संदिग्ध व्यक्तियों के शराब पीये होने की जांच की जाती है।रविवार की शाम से लेकर सोमवार की सुबह तक कुल 23 शराबियों को हिरासत में लेकर न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।शराब जांच के दौरान उत्पाद सिपाही एवं सैप बल भी मौजूद रहे।

You may have missed