कतर में भारत के 8 पूर्व सैन्य अधिकारियों को फांसी की सजा से संपूर्ण भारतवासियों में भयानक आक्रोश

मनोज कुमार ।
कतर के एक कोर्ट ने आठ भारतीय नौ सेना के पूर्व अधिकारियों फांसी की सजा सुनाने से सम्पूर्ण भारतवासियों मे भयानक आक्रोश है।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, प्रद्युम्न दुबे, अभिषेक श्रीवास्तव, उदय शंकर पालित, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, अशोक राम, सुजीत कुमार, सुनील कुमार राम, शिव कुमार चौरसिया, आदि ने कहा कि 30 अगस्त 2022 को ईन आठ नौसेना के अधिकारियों को उनके घर से पूछ, ता छ , हेतु गिरफ्तार किया गया था , अब अचानक ईन सभी को फांसी की सजा सुना दी गई।

जिससे ईन नौसेना के परिवार वालों का अरमान एक झटके मे टूट गया है, इन्हें आशा थी कि वे सभी एक दिन रिहा होकर अपने देश वापस आयेंगे, लेकिन इनके सजा के बाद उनके परिवार सहित देशवासियों पर मानो पहाड टूट गई है।
नेताओं ने कहा कि अब केंद्र की मोदी सरकार से लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर जब जिस के नेता की बात पूरा विश्व मान ता हो, तो दुसरी ओर उनके देश के पूर्व सैनिकों को कतर जैसा छोटे देश कैसे फांसी की सजा दे दिया।

You may have missed