आंगनबाड़ी सेविका सहायिका हड़ताल पर, एएनएम ने खुले में लगाए टीके

दिवाकर तिवारी,

रोहतास। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण आंगनबाड़ी केंद्र पर ताले लटके हुए हैं। ऐसे में बुधवार को टीकाकरण को लेकर एएनएम ने केंद्र के इर्द-गिर्द खुले में ही बच्चों को टीके लगाए। अपने बच्चों का टीकाकरण करवाने आए कई लोगों को इधर उधर भटकना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार हड़ताली सेविका और सहायिकाओं ने आशा कार्यकर्ता और एएनएम द्वारा किए जा रहे नियमित टीकाकरण का विरोध करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र पर टीकाकरण कार्य करने से मना कर दिया है। बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से आंगनवाड़ी द्वारा किए जाने वाले सरकारी विभागों का काम बंद हो गया है। यहां तक की आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाले बच्चों को पोषण आहार सहित कई अन्य जनहितैषी योजनाएं भी ठप हो गई है।