गया जी धाम में रिकॉर्ड संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु : श्रीकान्त
धीरज ।
लेकिन रोड की हालत खराब चौक से तुतवाडी तक कह रहे पिंडदानी।
गया। बिहार प्रदेश जनता यू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्रीकांत प्रसाद ने गया में पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 के व्यवस्था को घूम-घूम जायजा लिया इसके उपरांत गया में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए खास इंतजाम किया गया है। जैसे- टेंट सिटी, सीताकुंड, रामशिला ,अक्षयवट,प्रेतशिला आदि अन्य वेदियों पर बेहतर व्यवस्था की गई हैं। तथा शहर के साफ सफाई का इन्तेजाम बहुत अच्छा है। जिला प्रशासन गया पितृपक्ष मेला,महासंगम के इंतेजाम में कोई कमी नहीं रखा है। जिला प्रशासन सदैव तत्पर रहकर रात्रि में भी अचानक निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं से व्यवस्था की फीडबैक बराबर लेते रहे है। श्रीकांत प्रसाद प्रदेश महासचिव ने कहा कि जिले के सभी लोग श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए हैं किसी तरह की कोई चूक नहीं हो इसका भी व्यवस्था पर ख्याल रखा गया है।
गयाजी धाम में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया एव छायाकार के प्रतिनिधि गण भी श्रद्धालुओं की सेवा में बराबर ख्याल रखते रहे हैं। श्रद्धालुओं के सुरक्षा में लगे प्रशासन के सभी कर्मी,पुलिस के सभी कर्मी भी सेवा में लगे हुए हैं। इस वर्ष के ऐतिहासिक मेला में देश के अनेकों प्रांत एवं विदेशों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु गण पधार रहे हैं। लेकिन वही पिंडलदानीयो ने कहा कि सरकार रोड नही ठीक करवाई है गया जी शहर की बहुत रोड और मार्केट मे बदबु है।