मंडल करा के बंदियों ने लिया बापू और शास्त्रीजी के मार्ग पर चलने का संकल्प
गजेंद्र कुमार सिंह .
शिवहर—- जिले में आज दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को मंडल कारा शिवहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।कार्यक्रम क्या प्रारंभ बापू के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ हुआ। उक्त अवसर पर कारा अधीक्षक डॉ दीपक कुमार ने उपस्थित बंदियों एवं कारा कर्मियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की महानता एवं राष्ट्र की आजादी में उनके योगदान के विषय में बताया। उन्होंने बंदियों को बताया कि इन दो विभूतियों का जीवन हम सबों के लिए अनुकरणीय है। महात्मा गांधी द्वारा अपने कारावास अवधि में किए गए रचनात्मक कार्यों एवं जेलों के विषय में उनके विचार से भी बंदियों को अवगत कराया।
जेल अधीक्षक डॉ दीपक कुमार ने बताया है कि दोनों महापुरुषों का जीवन सादगी भरा एवं राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत था। राष्ट्रपिता ने देश की आजादी और मानवता की सेवा के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए।राष्ट्रपिता ने देश की आजादी के लिए कई आंदोलन किए और सत्याग्रह को अपना महत्वपूर्ण हथियार बनाया। उन्होंने “करो या मरो” और “अंग्रेजों भारत छोड़ो” जैसे क्रांतिकारी नारे भी दिए।वही शास्त्री जी ने स्वतंत्र भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने की दिशा में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। “जय जवान, जय किसान” का नारा शास्त्री जी के द्वारा ही दिया गया तथा हरित क्रांति की नींव भी उनके द्वारा ही रखी गई जिससे हमारा राष्ट्र खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बन सका।प्रभारी उपाधीक्षक भूषण कुमार ने बताया कि राष्ट्रपिता के बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने से जीवन की बहुत सी कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है और एक समरस समाज की स्थापना की जा सकती है।इस कार्यक्रम में कारा बंदियों के द्वारा झांकी भी निकाली गई तथा बापू और शास्त्रीजी के जयकारे से मंडल कारा गूंज उठा। बंदियों ने बापू के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न बंदियों एवं कारा कर्मियों ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम में लिपिक परवेज आलम, ऋतुराज कुमार, फार्मासिस्ट रवि रौशन, उच्च कक्षपाल सतीश कुमार, कक्षपाल संजीत कुमार, उमेश्वर यादव आदि उपस्थित रहे।