आइएनडीआइए गठबंधन पूरी तरह मजबूत- मीरा कुमार

दिवाकर तिवारी ।

स्वर्गीय सत्यनारायण यादव की मूर्ति का अनावरण करते हुए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने एक जनसभा को किया संबोधित, मंच पर नोंक-झोंक के साथ कुर्सियां भी दिखी खाली

रोहतास। पिछले लोकसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार सासाराम पहुंची पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। जिला मुख्यालय सासाराम पहुंचते हीं सर्वप्रथम मीरा कुमार ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे स्थित स्वर्गीय सत्यनारायण यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। जिसके बाद शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने पहुंची। जहां मंच पर आते हीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलों का बड़ा हार पहनाया तथा बारी-बारी से पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मीरा कुमार के समर्थन में जमकर नारे लगाए तथा इसी क्रम में मंच पर उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच हल्की नोकझोंक भी देखी गई। अपने संबोधन में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि सासाराम के लोग मेरे हृदय में हैं।

लेकिन कोरोना काल की वजह से बीते कई वर्षों से वे सासाराम नहीं आ पा रही थी। आज स्वर्गीय सत्यनारायण यादव के मूर्ति का अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जो मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सत्यनारायण यादव समाज के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे तथा समाज हित में उनके अभूतपूर्ण योगदान के कारण हीं लोग उन्हें प्यार से गुरुजी बुलाते थे। वहीं मीरा कुमार ने कहा कि आज बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना का आंकड़ा सार्वजनिक कर दिया गया है। जिसका लोगों का काफी फायदा होगा। जातीय जनगणना के विरोध में विपक्ष द्वारा काफी व्यवधान उत्पन्न किए गए लेकिन आखिरकार महागठबंधन की जीत हुई। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन अब पूरी तरह से मजबूत हो चुकी है तथा आगामी चुनाव में केंद्र सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा। इसके अलावा जनसभा को जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव, बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अंशुल अभिजीत, दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल, करगहर विधायक संतोष मिश्रा, कांग्रेस नेता ददन पहलवान आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह, सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता, विधान परिषद् सदस्य अशोक पाण्डेय, जाप नेता लाल साहब, जाप जिलाध्यक्ष विशाल कुशवाहा सहित काफी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यकर्ताओं में नोकझोंक, कुर्सियां दिखी खाली

जनसभा के दौरान मंच से एक मजेदार वाक्या भी सामने आया। जहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के बीच मंच पर उपस्थिति एवं नाम के संबोधन को लेकर हल्की-फुल्की नोक झोंक भी हुई। शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में आयोजित गुरूजी के मूर्ति अनावरण समारोह में आगे से तो कुर्सियां भरी रही। लेकिन पिछे काफी कुर्सी खाली दिखाई दी। बड़ी बात है कि ऐसा तब हुआ जब राजद, कांग्रेस तथा जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed