अमरावती तिर्थ यात्री नेडीएम एव एसएसपी को धन्यवाद दिया कि पहले कभी इतनी वयापक तैयारी नही देखा

धीरज ।

जिलाधिकारी ने सभी पिण्ड स्थलों का निरीक्षण कर दिए निर्देश।

गया। पितृपक्ष मेला के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों के सुविधा के लिये ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा संयुक्त रूप से चंद चौराहा से विष्णुपद मंदिर तक पैदल निरीक्षण किया गया है। आसपास के सभी शिविरों एवं रास्तो में उपस्थित दंडाधिकारियों पुलिस पदाधिकारी को प्रॉपर ड्यूटी करने का निर्देश दिए हैं। आसपास घूम रहे तीर्थ यात्रियों को उनकी समस्या की जानकारी लेते रहने का निर्देश दिए हैं। विष्णुपद संवास सदन के समीप से ही यात्रियों के कतारबद्ध लाइन की भीड़ को देख कर डीएम खुद ही यात्रियों को लाइन में लगाने लगे। डीएम ने स्वयं रुककर यात्रियों को मंदिर में जाने हेतु लाइन में लगने एवं बाहर निकास हेतु विभिन्न रास्तो से निकलने की बात को बताते चले। सीधे संकीर्ण गलियों से होते हुए देवघाट पहुचे। रास्ते मे स्काउट गाइड के बच्चे से हाथ मिलाया एवं उन बच्चो को हौसला अफजाई किया उनसे हाल चाल पूछा। देवघाट में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को माइक से लगातार भीड़ प्रबंधन हेतु अनाउंसमेंट करवाने का निर्देश दिए है। देवघाट पर एक ही ओर भीड़ न रहे इसे लेकर डैम की ओर से शमशान घाट तक लोगो को डाइवर्ट करवाते रहने का निर्देश दिए हैं। घाट पर आए यात्रियों की निकासी हर हाल में शमसान घाट से ही करवाने को कहा, ताकि भीड़ प्रबंधन में कोई समस्या न होवे।नाव के माध्यम से करीब एक घंटे तक भीड़ प्रबंधन का जायजा लेते रहे हैं। नदी की ओर नहा रहे यात्रियों को जरूरी निर्देश देते रहे हैं। मंदिर गर्भगृह पहुच कर सोलह वेदी के समीप यात्रियों के भीड़ को लाइन में कतारबद्ध करवाते रहे। यात्रियों को फिसलन न हो इसे लेकर लगातार सफाई करवाने का निर्देश दिये है। जोनल दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि चिकितसिय शिविर में जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखे। मंदिर में आये यात्रियों को पूजा के बाद बाहर निकास हेतु हर हाल में दक्षिण की ओर वाले निकास द्वार का ही प्रयोग कर भीड़ को निकास करवाये।
निकास द्वार एव आस पास एरिया में व्यापक सिग्नेज लगवाने के निर्देश दिए हैं।
विष्णुपद के समीप बने अस्थायी थाना में लगाये गए सीसीटीवी कंट्रोल पॉइंट का निरीक्षण किया गया, वहां कुछ यात्री वो अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर आये हुए थे उनसे पूरी जानकारी लिया और उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर यात्रियों को पूरी मदद एव सहयोग करे।डीएम एव एसएसपी ने पितामहेश्वर पहुच कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया हू। तेलांगना एव अमरावती से यात्रियों के आये जत्थे ने डीएम एव एसएसपी को कोटि कोटि धन्यवाद दिया कि पहले कभी इतनी वयापक तैयारी नही देखी, जितना इस वर्ष यात्रियों के हित मे सोच कर इतनी व्यवस्थाओ का इंतेजाम सरकार एवं प्रशासन ने किया है। ये सभी सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी एव सिविल पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र है।जो इतनी अच्छी व्यवस्था हम सभी यात्रियों के लिये किया है। सीधे रामशिला एव प्रेतशिला का निरीक्षण किये। वहां विभिन्न शिविरों का निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये है।