नालियों की सफाई हेतु विशेष रूप से छ: कर्मी नियुक्त,मानती देवी
संतोष कुमार ।
नगर पंचायत में लगातार हो रही बारिश से कई नालियां जाम हैं।जिससे नालियों का पानी गलियों और सड़कों पर बह रहा था।नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मानती देवी द्वारा नालियों की सफाई हेतु विशेष छ: सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है।जो रोस्टर के अनुसार नगर पंचायत के नालियों की सफाई करेंगे।मुख्य पार्षद ने बताया कि बारिश के मौसम में नालियां भर जाती है।जिससे नाली में बहने वाले पानी का बहाव गलियों और सड़कों पर होने लगता है।जिसके कारण दर्जनों जलजनित रोगों से ग्रसित होने का खतरा बढ़ जाता है।उन्होंने कहा कि सड़कों और गलियों की सफाई करने वाले कर्मी नालियों की नियमित साफ-सफाई नहीं कर पा रहे थे।
नालियों की सफाई को लेकर विशेष रूप से छ: कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।जो रोस्टर के अनुसार सभी वार्डों के नालियों की साफ-सफाई नियमित रूप से करेंगे।जिससे नगर पंचायत की सभी गलियों और सड़कों पर गंदे व दुर्गन्धयुक्त पानी का बहाव को रोका जा सके।इस अभियान के तहत मुख्य पार्षद के नेतृत्व में रविवार को पुरानी बस स्टैंड के रजवरिया टोला में नाली सफाई अभियान चलाया गया।मुख्य पार्षद द्वारा चलाये गए इस अभियान की नगर पंचायत वासियों में खूब प्रसंशा की जा रही है।वहीं भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमल राजवंशी ने कहा कि सड़कों,चौक-चौराहों के साफ-सफाई के अलावे नालियों की साफ-सफाई सराहनीय कदम है।सड़कों और गलियों पर नालियों के गंदे पानी के बहाव एवं जलजमाव से लोगों को मुक्ति मिलेगी और लोग स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ्य रह सकेंगे।