पीएनबी उपशाखा प्रबंधक को सेवा निवृत्त होने पर धूमधाम दी गई विदाई

b0753d9e-5b20-4fdd-9c67-e6e3f1989731

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी।शहर के पंजाब नेशनल बैंक के उप शाखा प्रबंधक को कर्मियों ने दिया धूमधाम के साथ विदाई बतला दे की शाखा प्रबंधक सिकंदर राम के सेवानिवृत होने पर शनिवार को उन्हें बैंक के कर्मियों एवं शाखा प्रबंधक ने धूमधाम के साथ उन्हें विदाई दिया।वक्ताओं ने कहा कि उनके साथ काम करने में काफी सहानुभूति मिली और सहायता हुई निसंकोच समस्या होने पर उनसे बात किया और उन्होंने सहयोग किया।

https://www.youtube.com/shorts/l9_U7jqEWa0

कभी भी किसी प्रकार की कोई जरूरत पड़ी तो बे हिचक इनसे बात किया और उन्होंने इसका हल निकाला उक्त विदाई समारोह में उनकी पत्नी भी शामिल हुई,कार्यक्रम के दौरान एचआरडी शाखा प्रबंधक संजीव कुमार,शेरघाटी शाखा प्रबंधक आरके जायसवाल अनुश्री,संगीता कुमारी,सुनील कुमार सुधांशु कुमार, दीपक कुमार के अलावा अन्य लोग शामिल हुए।